Breaking News

निर्मल चौधरी का घसीपुरा पहुंचने पर ग्राम वासियों ने किया भव्य स्वागत

तेजल ज्ञान घसीपुरा महेंद्र सिंह खोखर राजस्थान कांवट। निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष का घसीपुरा पहुंचने पर ग्राम वासियों ने किया भव्य स्वागत घसीपुरा युवा शक्ति ने चौधरी का माला और साफा बंधा कर भव्य स्वागत किया नीमकाथाना के गोरधनपुरा गांव में बाबा रामदेव जी महाराज के मेले के अवसर पर संजय चौधरी द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर बाबा रामदेव जी महाराज का आशीर्वाद लिया इससे पहले जयपुर से लेकर गोरधनपूरा नीमकाथाना पहुंचने तक जगह जगह युवा शक्ति एवं बड़े बुजुर्गों ने स्वागत कर दीया आशीर्वाद निर्मल चौधरी ने कहा मुझे यह प्यार और सम्मान देने के लिए सभी युवा शक्ति एवं बड़े बुजुर्गो द्वारा दिए गए प्यार प्रेम व आशीर्वाद के लिए सदैव आभारी रहूंगा।जयपुर निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल के सामने एबीवीपी, एनएसयूआई के अलावा एक राज्य मंत्री की बेटी भी उम्मीदवार थी। नागौर के छोटे से गांव धामणिया के निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद तक पहुंच गए हैं। निर्मल की रात-दिन की मेहनत और उसके जुझारूपन ने ही उसे आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया। साधारण परिवार में जन्मे निर्मल के पिता दयालराम चौधरी पेशे से सरकारी अध्यापक हैं। वहीं, उनकी माता रूपादेवी साधारण गृहणी हैं। साथ ही मां रूपादेवी खेतीबाड़ी भी देखती हैं। निर्मल भी समय मिलने पर मां को खेती के काम में हाथ बंटाते हैं। छात्रसंघ चुनाव में इस बार शुरू से जातिवाद हावी रहा है। एनएसयूआई से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्मल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा था। निर्मल ने सर्वसमाज को साथ लेकर चले। उनके सर्वसमाज अभियान और सोशल मीडिया पर पकड़ ने ही उन्हें अंत में विजय दिलाई। निर्मल चौधरी अपने काम-काज और हर किसी की मदद के चलते छात्र-छात्राओं में काफी पॉपुलर रहे हैं। निर्मल के प्रचार अभियान में छात्राओं का भी बेहद योगदान रहा है। निर्मल चौधरी को छात्र राजनीति में लाने का श्रेय लाडनूं विधायक मुकेश भाखर को जाता हैं। भाखर ही चौधरी के राजनीतिक गुरु बताए जाते हैं। भाखर का राजस्थान यूनिवर्सिटी में भी दबदबा रहा है।
निर्मल चौधरी की धमाकेदार जीत पर हार्दिक शुभकामनाएँ राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर कोरोना महामारी में छात्रों की हर संभव मदद कर सदैव छात्र हितों के लिए संघर्ष कर कार्य किया है।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …