तेजल ज्ञान महेंद्र सिंह खोखर राजस्थान सीकर। कांवट संस्था के निदेशक हरि सिंह भादवा व सचिव डीआर महरिया ने बताया कि 1 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी जयपुर द्वारा सत्र 2022 23 के एनसीसी भर्ती दिनांक 9 सितंबर 2022 को महाविद्यालय के खेल ग्राउंड पर संपन्न हुई जो 1 राज गर्ल्स बटालियन जयपुर से पधारे हुए अधिकारी GCI श्रीमती निधि राठौड,सूबेदार श्री जे.एस. परमार व हवलदार श्रीअजीत सिंह की टीम द्वारा सम्पन करवाई गई, जिसमें महा विद्यालय में नियमित अध्यनरत बीए बीएससी प्रथम वर्ष व बीएससी बीएड और बीए बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर एनसीसी एएनओ सुश्री सरोज सोलेत ने बताया की भर्ती प्रक्रिया में सर्वप्रथम दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई उसके पश्चात मेडिकल,स्किल डेवलपमेंट, इंटरव्यू,लिखित परीक्षा आयोजित हुई।
केयरटेकर ऑफिसर श्री सुरेंद्र सिंह जी ने बताया कि इस भर्ती पर कुल 98 छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 57 छात्राओं को चयनित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के खेल कोच श्री बनवारी लाल जीतरवाल व पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमान निहाल सिंह भादवा ने भर्ती प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग किया।