तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा की बैठक रविवार को नागली माता जी का स्थान ग्राम गोरा जी का निंबाहेड़ा त.कपासन जिला चित्तौड़गढ़ में जिलाध्यक्ष रतन लाल डूँडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुडी ने सामूहिक विवाह अपनाकर अपनी आय का सदुपयोग बच्चों की शिक्षा पर खर्च करने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमा, लक्ष्मण गोटिया, सत्यनारायण गूगड, युवा जिला अध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया महामंत्री देवकिशन आजोलिया, भवानी राम नागा, मांगीलाल सरुड़िया, सुरेश मांड्या, सरपंच कालूलाल कथारिया, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष लेहरु लाल जाट, भेरू लाल डगेर थे। उपाध्यक्ष नारूलाल सेफट ने उपस्थित समाज जन से नशा एवं दिखावटी खर्चों से बचने की अपील की। महामंत्री शोभाराम तोगड़ा ने बैठक का संचालन करते हुए बाल विवाह, मृत्यु भोज, युवाओं में बढ़ती नशा प्रवृत्ति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों में कपड़ों के लेन- देन एवं सोना पहन कर समाज कर्जे में डूब रहा है, इस पर अंकुश लगाने का संकल्प लें। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रियाड ने कहा कि हर कंपनी अपनी छोटी से छोटी चीज का मूल्य निर्धारित करती है लेकिन किसान की फसल का कोई मूल्य नहीं है, अन्नदाता के बिना जीवन संभव नहीं है। चित्तौड़गढ़ सँरक्षक डालचंद डूकिया द्वारा राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा के सानिध्य में ग्राम नेवरिया में लगभग 300 पौधे लगाकर ट्री गार्ड एवं पौधों की सुरक्षा की जा रही है, जिसमें संस्था ने लगभग एक लाख रू खर्च किये है। देवकिशन आजोलिया ने सँस्था द्वारा किए जा रहे सामूहिक विवाह, नेत्र परीक्षण शिविर, प्रतिभा सम्मान समारोह, समय-समय पर परीक्षार्थियों की व्यवस्था करना एवं समाज के सभी विवाद जाजम पर निपटने के कार्य की सराहना की। संसथान की ओर से माता जी के स्थान पर वृक्षारोपण किया गया। सत्यनारायण गूगड ने कहा कि अपने जन्मोत्सव पर शिक्षा मंदिर छात्रावास मेँ जरूर दान करें। भीलवाड़ा छात्रावास में इसी मुहिम के तहत बहुत जल्द लाइब्रेरी का शुभारंभ होने वाला है। बैठक में शंकरलाल जाजून्दा, गोपाल सरूड़िया,किशन डावला,नाथू लाल आजोलिया आदि ने विचार व्यक्त किये।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …