Breaking News

जुगलपुरा टीम सुभाष मील ने ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी पुरुष विजेता व उपविजेता कबड्डी महिला टीमों का किया सम्मान,

तेजल ज्ञान महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा राजस्थान सीकर। जुगलपुरा कबड्डी प्रतियोगिता में जुगलपुरा की विजेता व उपविजेता टीमों का टीम सुभाष मील जुगलपुरा के द्वारा अभिनंदन किया।
ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में खंडेला ब्लॉक पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जुगलपुरा की पुरुष वर्ग की विजेता टीम व महिला वर्ग की उपविजेता टीम दोनों टीमों का सोमवार को गढी खानपुर जुगलपुरा में टीम सुभाष मील जुगलपुरा के द्वारा मुख्य अतिथि सुभाष मील खंडेला से अभिनंदन कराया गयाl
टीम सुभाष मील जुगलपुरा के द्वारा पुरुष वर्ग विजेता टीम को व उपविजेता टीम महिला वर्ग को 5500-5500 रुपए की नगद पुरस्कार राशि उत्साह वर्धन के लिए भेंट कीl
इस कार्यकर्म मैं मुख्य अतिथि सुभाष मील, खंडेला,
अध्यक्ष- जगदेव सिंह शेखावत
विशिष्ट अतिथि – सतपाल सिंह चौहान अतिथि-ओमप्रकाश सोलेत,भरत सिंह, झाबर सिंह,बाबूलाल जी जितवाल,मनोहर स्वामी,सुंडा राम वर्मा,सांवरमल मीणा सीआई,द्वारका प्रसाद सैनी,कैलाश स्वामी वार्ड पंच,गोविंद सिंह शेखावत,शेखर स्वामी,सत्यनारायण शर्मा,बाबूलाल अग्रवाल,राजकुमार शर्मा,मुकेश शर्मा,दिलीप सिंह शेखावत,नंदू सिंह शेखावत,ओम प्रकाश डांगी,चिरंजी स्वामी,सुनील मीणा,धर्मपाल सिंह,राहुल सिंह,पिंटू स्वामी,इंद्राज चबरवाल,सुरेंद्र सिंह,कृष्ण सिंह राठौड,नेतराम खोकर,शक्ति सिंह,मूलचंद वर्मा,दिलीप सैनी,अशोक शर्मा,सतपाल यादव अशोक यादव कालियावास आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर विजेता टीमों का मनोबल बढ़ाया और इस कार्यक्रम में सुभाष मील खंडेला द्वारा टीम को आगे होने वाली प्रतियोगिता में सफल होने के लिए उत्साहित किया जिससे जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सके।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …