Breaking News

नशा, कुरीति एवं दिखावटी खर्चों पर अंकुश लगाये – जाट समाज

तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में जाट समाज की बैठक श्री मोचड़िया मंड देवनारायण बन का खेड़ा, कोटडी जिला भीलवाड़ा में जिलाध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि शंकरलाल कुड़ी एवं विशिष्ट अतिथि भवानी राम नागा, लक्ष्मण गोटिया, भेरूलाल डगेर सत्यनारायण गूगड, मांगीलाल गोटिया, बरदी चंद, गोवर्धन लाल रामचंद्र मूंदड़ा वं युवा महामंत्री मोहनलाल नागा थे। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री तोगडा ने कहां कि समाज में व्याप्त कुरीतियां बाल विवाह, मृत्यु भोज, नशा व कपड़ा एवं सोना पहनने के दिखावटी खर्चों पर अंकुश लगाना नितांत आवश्यक है, सभी समाज जन बच्चों के शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान दें। उपाध्यक्ष गूगड ने छात्रावास के व्यवस्था एवं लाइब्रेरी निर्माण में अपने जन्मदिन पर सहयोग करने वाले सभी भामाशाहोँ का धन्यवाद देते हुए सभी समाज जन से छात्रावास में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। बैठक में आपसी विवादोँ पर सामाजिक मंथन के साथ-साथ सामूहिक विवाह अपनाने की अपील की। बैठक में देवीलाल, रामस्वरूप सारण, रामचंद्र गोपाल लाँगर बद्रीलाल आदि ने विचार व्यक्त किये। अंत में जिलाध्यक्ष ढाबरढीमा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि आगामी बैठक 25 सितंबर 2022 रविवार को ग्राम हाजियास तहसील हुरडा में आयोजित होगी।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …