Breaking News

जाट समाज अपने सभी विवाद जाजम पर ही निपटे – कुडी

तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। जाट समाज की बैठक राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में ग्राम हाजियास तहसील हुरडा जिला भीलवाड़ा में अजमेर परगणा के प्रभु लाल कुदालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी ने कहा कि समाज के सभी विवाद बैठकर आपसी सहमति से जाजम पर ही हल करें और कोर्ट कचहरी की बर्बादी से बचें। आसींद अध्यक्ष माधुलाल राँदेडा ने समाज को संगठित होकर व्याप्त कुरीतियों को त्यागने की अपील की। अजमेर परगणा, महामंत्री सांवर मल गियाड ने सामाजिक कुरीतियों पर समाज का ध्यान आकर्षित करते हुए शिक्षा पर जोर दिया। महामंत्री तोगड़ा ने बैठक का संचालन करते हुए 30 सितंबर 22 को जयपुर ओबीसी वर्ग के आरक्षण को लेकर दिये जा रहे धरने पर अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचने की अपील की। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हरिकिशन डिया ने फसल बीमा एवं गिरदावरी समय पर करवाने की अपील की। बैठक में बनेडा अध्यक्ष मांगीलाल सरुडिया, हुरडा अध्यक्ष ताराचंद मुडवाडिया भंवरलाल रणवा, जालमपुरा पूर्व सरपंच गोविंद राम, राष्ट्रीय तेजवीर सेना के जिला अध्यक्ष शंकरलाल खाकल, हस्तीमल महला सोनू छँडग एवं बनेडा ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज गढ़वाल ने भी विचार व्यक्त किये। आगामी बैठक 27 सितंबर, 22 मंगलवार को गोरा जी का स्थान, भालोटा की खेड़ी जिला चित्तौड़गढ़ में होगी।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …