Breaking News

लूणी विधायक महेंद्र सिंह बिश्नोई खोखर को अखिल भारतीय खोखर महासम्मेलन रोहतक में पधारने के लिए किया आमंत्रित

तेजल ज्ञान महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा राजस्थान। जोधपुर के लूणी से लोकप्रिय विधायक, श्रीमान महेन्द्र सिंह बिश्नोई खोखर जी को अखिल भारतीय खोखर महासम्मेलन रोहतक में पधारने के लिए किया आमंत्रित अखिल भारतीय खोखर महासम्मेलन 30 अक्टूबर 2022 रविवार को गांव कंसाला जिला रोहतक हरियाणा (खोखरो की जन्म कर्मस्थली) में आयोजित किया जा रहा है आप सभी खोखर भाइयों से विनम्र निवेदन है कि सम्मेलन में बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दर्ज करवाएं सभी भाइयों से अनुरोध है कि आप सभी भाईयो से अनुरोध है की आपस में मिलजुल कर एक दूसरे को इस सूचना का आदान प्रदान करें वह आमंत्रण करें आप को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि खोखर गौत्र के प्राचीन गांव कंसाला में अखिल भारतीय खोखर महासम्मेलन व सम्मान समारोह और युवा पीढ़ी के विकास पर चिंतन करने के लिए विचार गोष्ठी का भव्य आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर समाज एवं नई पीढ़ी के विकास पर चिंतन करने के लिए विशाल विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है अखिल भारतीय खोखर महासम्मेलन कंसाला रोहतक हरियाणा की ओर से निमंत्रण देने के लिए पटवारी सूरजभान खोखर बलजीत खोखर राजवीर खोखर कुलदीप खोखर जोधपुर पहुंच कर लूणी के लोकप्रिय विधायक, श्रीमान महेन्द्र सिंह बिश्नोई खोखर जी को अखिल भारतीय खोखर महासम्मेलन रोहतक में पधारने के लिए आमंत्रित किया विधायक महोदय ने सभी मेहमानों का स्वागत सम्मान किया पधारे हुए सभी मेहमानों ने विधायक महोदय का हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त किया राजस्थान में सम्मेलन के आमंत्रण की शुरुआत सीकर के घसीपुरा गांव से की थी घसीपुरा गांव में में पधारने पर शिव मंदिर घसीपुरा पर ग्राम वासियों ने पधारे हुए सभी मेहमानों का राजस्थानी संस्कृति का प्रतीक साफा बंधाकर व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया सभी मेहमानों ने संपूर्ण ग्राम वासियों का हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त किया कि आपके द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान को हम शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते इसके बाद सभी मेहमानों ने ग्राम वासियों को निमंत्रण देकर अखिल भारतीय खोखर महासम्मेलन कंसाला रोहतक हरियाणा में गांव से ज्यादा से ज्यादा पधारने के लिए कहा घसीपुरा गांव से शुरुआत करने के बाद,रायपुरा,शिशु रानोली टोडास,मियां की ढाणी दातारामगढ़,मोर डूंगा,धोद खोखरो का बास,नावा,सीकर बनवासा,खारिया,चौलुखा डीडवाना,दिनधारपुरा,मंगलाना, नावा,भगवानपुरा,अनंतपुरा दादिया,अजमेर,लेसवा,सती खेड़ा सीकर,नागौर,अजमेर,उदयपुर चित्तौड़गढ़ जोधपुर से लूणी के लोकप्रिय विधायक,व अब तक राजस्थान के इन जिलों और गांव में आमंत्रण कर चुके और लगातार आमंत्रण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है अतः आपसे निवेदन है कि समस्त खोखर परिवार इष्ट मित्र सहित पधार कर सम्मेलन की शोभा बढ़ाएं आयोजन स्थान आई.टी.आई ग्राउंड गांव:कंसाला जिला:रोहतक हरियाणा संयोजक समस्त कंसाला ग्रामवासी जिला रोहतक हरियाणा।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …