तेजल ज्ञान महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा। हरियाणा रोहतक कंसाला अखिल भारतीय खोखर महासम्मेलन 30 अक्टूबर 2022 रविवार को गांव कंसाला जिला रोहतक हरियाणा (खोखरो की जन्म कर्मस्थली) में मनाने का निश्चित हुआ है जिसमें सम्मेलन में पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजस्थान दिल्ली गुजरात मध्य प्रदेश जम्मू कश्मीर के खोखर लेंगे भागआप सभी खोखर भाइयों से विनम्र निवेदन है कि सम्मेलन में बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दर्ज करवाएं सभी भाइयों से अनुरोध है कि आप सभी भाईयो से अनुरोध है की आपस में मिलजुल कर एक दूसरे को इस सूचना का आदान प्रदान करें वह आमंत्रण करें आप को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि खोखर गौत्र के प्राचीन गांव कंसाला में अखिल भारतीय खोखर महासम्मेलन व सम्मान समारोह और युवा पीढ़ी के विकास पर चिंतन करने के लिए विचार गोष्ठी का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर समाज एवं नई पीढ़ी के विकास पर चिंतन करने के लिए विशाल विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है अतः आपसे निवेदन है कि समस्त खोखर परिवार इष्ट मित्र सहित पधार कर सम्मेलन की शोभा बढ़ाएं आयोजन स्थान आई.टी.आई ग्राउंड गांव:कंसाला जिला:रोहतक हरियाणा संयोजक समस्त कंसाला ग्रामवासी जिला रोहतक हरियाणा।- संपर्क सूत्र, 9416630051, 9416142192, 9254100699, 9901388616, 9416945812,9813248355,9050803733,9416914286,8950836142,9466831654,9468112854,9416630040,9896823380,9416142990,9027274609,8585913357,9411111153,7027548300, इन सभी फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।