तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा अजमेर। डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र जी खाकल के परिवार में शंभू लाल, प्रेम लाल, देशराज,दयाल, गणपत लाल, अम्बा लाल खाखल (जाट) परिवार ग्राम देवास, त. मसूदा जिला अजमेर ने अपनी लड़कियों की शादी एक साथ एक ही मंडप रचाकर एक सामूहिक विवाह का उदाहरण पेश किया। शादी में दहेज के रुप मेँ किसी प्रकार के बर्तन नहीं देकर प्रत्येक दुल्हन को 21000 रू की एफ डी भेँट की गई। इसी प्रकार इस परिवार में 6 मायरे आये जिन्होंने ने भी अजमेर परगणा द्वारा हाल ही में जारी परिपत्र की पालना करते हुए कपड़े की जगह रोकड़ लिफाफे भेँट कर समाज में कपड़ों के लेनदेन की बर्बादी से बचने की अपील की। इस कार्यक्रम में कपड़े बंद की पहल अजमेर परगणा सचिव सांवरलाल खँदोलिया सेवानिवृत्त अध्यापक ग्राम हणुतिया ने की। जो स्वयँ भी मायरा लेकर आये थे।
इस कार्यक्रम में राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा की टीम के संरक्षक नंदराम मंडा, प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी, प्रदेश प्रभारी पूषा राम भादू, उपाध्यक्ष भेरूलाल डगेर, युवा जिलाध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया, महामंत्री शोभाराम तोगड़ा, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरिकिशन डीया ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए तेजाजी महाराज की प्रतिमा भेँटकर बधाई दी। अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र खाकल ने समाज से इस पहल को अपनाने की अपील की। इस मौके पर प्रभुलाल खुदालिया, ताराचंद मुडवानिया, रामधन धायल, शिवराज फौजी सहित समाज के सभी गणमान्य मौजूद थे।