Breaking News

जाट समाज की बैठक नाँदसा में अहम फैसले

तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में 27 नवंबर 2022 रविवार को जाट समाज की बैठक सहाड़ा अध्यक्ष श्रीमान रतन लाल डाढिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी ने कहा कि संगठन के माध्यम से दो सामूहिक विवाह आयोजित हो चुके हैं आप सभी दिखावटी खर्चो से बचकर सामूहिक विवाह पद्धति को अपनाये, विशिष्ट अतिथि चित्तौड़गढ़ संरक्षण डालचंद डूकिया, भीलवाड़ा अध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमा, आसींद अध्यक्ष माधु लाल राँदेडा, भवानी राम नागा, भेरूलाल डगेर, भेरूलाल ढेलाणा, शंकर लाल डेढवाल, बालूराम गियाड, भंवर भोपाजी थे। युवा जिलाध्यक्ष नारायण लाल जिजवाडिया, विनोद गोदारा, रतन लाल ढोली खेड़ा, किशन बनवाडिया, राजेश देवली ने संगठन से जुड़ कर समाज सेवा में आगे आने की अपील की। संचालन करते हुए महामंत्री शोभाराम तोगडा ने बच्चों की शिक्षा एवं छात्रावास में सहयोग करने की अपील की। बैठक में सर्व समिति से सगाई के समय सवा तोला सोना,पाव भर चाँदी व कपड़ा लेन – देन की जगह रोकड़ लिफाफा देने एवं मृत्यु भोज में एक समय एक मिठाई बनाने का संकल्प लिया गया। भाइयों के आपसी बंटवारे संबंधी विवाद को समझाइश कर हल किया। बैठक में गोपाल चीड खेड़ा, शंकर कुकल,लक्ष्मण लाल,सुखराम डिया, नानूराम दुल्हेपुरा, रामदयाल राँदेड़ा, नारायण डगेर, आदि ने विचार व्यक्त किये।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …