Breaking News

वीर तेजाजी रक्त समूह हरदा, ने किया रक्तदान

तेजल ज्ञान सुदीप जाट हरदा। वीर तेजाजी रक्त समूह हरदा के सदस्यों के पास जैसे ही खबर आई कि होशंगाबाद में एक बुजुर्ग महिला ब्लड की कमी के कारण जूझ रही है उनके शरीर में सिर्फ 4 यूनिट ब्लड ही है तब वीर तेजाजी रक्त समूह हरदा के संरक्षक सुदीप जाट बेड़ा होशंगाबाद में जिस महिला को ब्लड की जरूरत थी। उसके परिवारजनों ने संपर्क किया संस्था द्वारा तुरंत अपने सदस्यों से संपर्क कर उन्हें अश्वस्त किया और बताया गया कि आपको घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है आपको हमारी संस्था से रक्त उपलब्ध किया जाएगा तब संस्था के सदस्य संतोष जाट गोलिया एवं धर्मेंद्र जाट मुंडेल उड़ा दोनों भाइयों से संपर्क करके बहुत ही रीयर कंडीशन में मिलने वाला ब्लड AB नेगेटिव है जानकारी के अनुसार महिला पेशेंट की कंडीशन सीरियस बताई गई दोनों भाइयों ने आज सुबह होशंगाबाद जाकर ब्लड बैंक में जरूरतमंद महिला को रक्तदान किया मानव सेवा एवं समाज सेवा का यह कार्य वीर तेजाजी रक्त समूह के माध्यम से जाट समाज के युवाओं द्वारा विगत 4,5 महीने से लगातार किया जा रहा है इससे 2 महीने पहले भी रियर कंडीशन में मिलने वाला 4 यूनिट ब्लड इंदौर में वीर तेजाजी रक्त समूह के सदस्यों ने जाकर रक्तदान किया था हरदा जिले में भी प्रतिदिन एक या दो व्यक्तियों को इस संस्था के माध्यम से रक्तदान किया जा रहा है संस्था के संरक्षक सुदीप जाट बेड़ा द्वारा यह बताया गया कि हर वर्ग के युवाओं को रक्तदान जैसी संस्थाएं बनाकर इस पर अपने अपने क्षेत्र में अपने अपने जिलों में कार्य करना चाहिए ताकी समय रहते रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …