तेजल ज्ञान महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा राजस्थान। सीकर गुहाला ग्राम पंचायत डेहरा जोहड़ी गुहाला के युवा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र सिंह बोरख एक दरियादिली वाली पहल ने सचमुच में आमजन का दिल जीत लिया हाल ही में कुछ रोज पहले एक सामाजिक ग्रुप जो कि वाट्सअप पर चलाया जा रहा है, पर एक लगभग 18 से 20 वर्षीय युवक का कमेन्ट आता है कि मैं श्रीचंद सैनी पिता श्री दीनारामजीसैनी ग्राम पंचायत मावंडाकलां, तहसील नीमकाथाना, सीकर का रहने वाला हूं और मैं 800 मीटर की रेस में राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुका हूं, जहां मैं सिर्फ 11 सैकेंड के फासले से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गया। अब मुझे देश कि तरफ से खेलने के लिए लगातार तैयारी करनी होगी, परंतु मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वे मुझे इसकी तैयारी करवा सकें अतः मैं समाज के लोगों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि आप मेरी मदद करें ताकि मैं देश के लिए खेल सकूं और मेडल जीतकर ला सकूं ! ये युवक बहुत दिनों से अपने समाज के साथ साथ नेताओं से अपने लिए सहयोग मांग रहा था लेकिन अफसोस एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी होने के बावजूद कोई इसकी मदद के लिए आगे नहीं आया । वहीं जब महेंद्रबोरख को किसी के माध्यम से इस बच्चे के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत इससे संपर्क किया और अपने साथियों के साथ आज ( 18-12-2022 ) उसके घर पहुंचकर उसकी पढ़ाई लिखाई और खेल से संबंधित जानकारी प्राप्त की जिससे इस बच्चे की काबिलियत का पता चला और साथ ही इसके परिवार की माली हालत का भी पता चला। युवक पांच बहनों का इकलौता भाई है और इनके पिताजी का एक पैर फैक्चर है। मां पहले नरेगा में जाकर परिवार का भरण पोषण कर रही थी लेकिन राजनीति के कारण उनका नरेगा में से नाम कटवा दिया गया महेंद्र बोरख ने जब बच्चे से पूछा कि आपको किस तरह की मदद चाहिए, तब इस युवा रेसलर ने बताया कि अगर कोई मेरी हर महीने 600 से 700 रूपए तक कि मदद कर दे तो मैं यकीन दिलाया हूं कि मैं देश के लिए मैडल जीतकर ला सकता हूं ।
मुझे ये जानकर सचमुच में गर्व महसूस हुआ कि महेंद्र बोरख ने इस बच्चे की तुरंत 5100 रूपए की नगद सहायता तो की ही साथ ही 2024 के ओलंपिक खेलों तक इस बच्चे की तैयारी के लिए उसके बैंक अकाउंट में हर महीने 1500 रुपए देंगे। साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए विदेश जाने के लिए अगर अतिरिक्त सहायता की जरूरत पड़ी तो उसकी भी अपने स्तर पर व्यवस्था करेंगे। इसके अलावा इनके साथ गए भाइयों ने भी इस बच्चे की काबिलियत देखते हुए उसकी आर्थिक मदद की जिसमें ग्राम पंचायत गोडावास नीमकाथाना से अनील जी चाहर (गुरूजी) ने 5100 रूपए का और राजनगर नीमकाथाना के प्रतिभाशाली युवा नेता भाई Rohit Jakhar Rajnagar ने 2100 रूपए का नगद सहयोग देकर इस बच्चे की हौंसला अफजाई की। महेंद्र बोरख के साथ साथ इन सभी भाईयों को दिल से शैलुट करता हूं और जो समाज के नाम की राजनीति कर अपनी रोटियां सेंकने का काम करते हैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अगर सचमुच में आपको समाज से प्यार है तो सबसे पहले श्रीचंद_सैनी जैसे प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने में सहयोग करें जो आर्थिक बदहाली के चलते आगे नहीं बढ़ पाते।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …