Breaking News

मैराथन दौड़ में विशाल खोखर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मेडल व 51 सो रुपए जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया

तेजल ज्ञान महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा राजस्थान। जयपुर में आयोजित मैराथन दौड़ में विशाल खोखर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मेडल व 51 सो रुपए जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया वेदांता पिंक सिटी मैराथन दौड़ जयपुर में आयोजित 5km में 500 युवाओं ने भाग लिया जिसमें विशाल खोखर पुत्र श्री मुखराम खोखर निवासी घसीपुरा ने 1st रैंक प्राप्त करके मेडल व 5100 रुपए पुरस्कार के विजेता रहे जिससे गांव घसीपुरा का नाम रोशन करने के साथ संपूर्ण क्षेत्र का गौरव बढ़ाया घसीपुरा का खेल ग्राउंड दयनीय स्थिति मे पिछले 6 सालों से होने के कारण घसीपुरा के युवाओं का भविष्य अंधकार में रहता है जिससे गांव के युवाओं को आगे बढ़ने में किसी प्रकार की मदद नहीं मिलती ऐसी विपरीत परिस्थितियों में विशाल खोखर ने अपनी स्वयं की कड़ी मेहनत के प्रयासों से यह सफलता अर्जित की घसीपुरा गांव के युवाओं ने विशाल की इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं दी पंचायत समिति सदस्य भीवाराम खोखर सुरेश फूलचंद पप्पू महेंद्र राकेश मुकेश बनवारी सुल्तान नरेंद्र विकास रजनीश कमलेश सभी ने विशाल को हार्दिक शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …