तेजल ज्ञान महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा राजस्थान। जयपुर बड़ा हर्ष हो रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आओ साथ चलें रेलवे जाट विकास समिति जयपुर द्वारा जाट स्नेह मिलन समारोह व सम्मान समारोह का आयोजन दूरबीन बाग गवर्नमेंट स्कूल के सामने सिरसी रोड जयपुर में रविवार 25 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जा रहा है रामनिवास चौधरी अध्यक्ष वर्किंग कमेटी सदस्य श्री वीरेंद्र डागुर (कोषाध्यक्ष) श्री सुरेंद्र सिंह बघाला श्री वेदपाल सिंह श्री सुरेश ढा़का श्री नेमीचंद चौधरी श्री नेमीचंद बगड़िया श्री रामावतार जाट श्री ताराचंद श्री देशराज सिंह श्री चंदन चौधरी श्री अमीपाल सिंह श्री रमेश चौधरी श्री कपिल बुडानिया श्री पंकज लांबा श्री एसएस पूनिया श्री हरि सिंह अहलावत श्री रघुवीर सिंह श्री संदीप जानू श्री सुनील जानू श्री सुभाष महला श्री राकेश चौधरी श्री गोपाल चौधरी श्री मुकेश घटाला आयोजक आओ साथ चलें रेलवे जाट विकास समिति जयपुर के समस्त पदाधिकारियों की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
Check Also
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार बाल विवाह बच्चे के चयन के अधिकार पर हमला। सभी को मिलकर इसके खिलाफ लड़ने की जरूरत।
Listen to this Tejal Gyan News. गैर सरकारी संस्था एम डी डी ऑफ इंडिया …