Breaking News

जाट स्नेह मिलन व सम्मान समारोह आओ साथ चले रेलवे जाट विकास समिति जयपुर के द्वारा भव्य आयोजन किया गया

तेजल ज्ञान महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा राजस्थान। जयपुर शूरवीर योद्धा महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर आओ साथ चलें रेलवे जाट विकास समिति जयपुर द्वारा जाट स्नेह मिलन समारोह व सम्मान समारोह का आयोजन दूरबीन बाग जयपुर में आयोजित कर महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि देखकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में सभी मेहमानों को साफा बधाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया समिति की ओर से युवाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ दहेज प्रथा को बंद करने पर जोर दिया गया खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया शिक्षा में नाम रोशन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने प्रेरणादायक वचनों से सभी को प्रभावित कर गौरवान्वित किया कार्यक्रम में राजस्थान के साथ देश के अनेक प्रांतों से मेहमानों ने भाग लिया पिछले 4 साल से आओ साथ चलें रेलवे जाट विकास समिति जयपुर द्वारा जाट स्नेह मिलन समारोह व सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है तेजा फाऊंडेशन अध्यक्ष जयपुर रामस्वरूप चौधरी कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह जी.एस भावरिया के एस अहलावत मंडल अध्यक्ष आर.के सिंह पूर्व मंडल मंत्री सचिव सतीश रामनिवास चौधरी अध्यक्ष वर्किंग कमेटी सदस्य वीरेंद्र डागुर (कोषाध्यक्ष) सुरेंद्र सिंह बघाला वेदपाल सिंह सुरेश ढा़का नेमीचंद चौधरी नेमीचंद बगड़िया रामावतार जाट ताराचंद देशराज सिंह चंदन चौधरी अमीपाल सिंह रमेश चौधरी कपिल बुडानिया पंकज लांबा एसएस पूनिया हरि सिंह अहलावत रघुवीर सिंह संदीप जानू सुनील जानू सुभाष महला राकेश चौधरी गोपाल चौधरी मुकेश घटाला आयोजक आओ साथ चलें रेलवे जाट विकास समिति जयपुर के समस्त पदाधिकारियों की ओर से आयोजित किया जा रहा है महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर आओ साथ चले परिवार जयपुर मंडल के द्वारा आयोजित भव्य स्नेह मिलन समारोह में संरक्षक सेवानिवृत प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर श्रीमान अनिल कुमार जी,श्री आर के सिंह जी व तेजा फाउंडेशन जयपुर से श्रीमान रामस्वरूप जी, महेंद्र जी तथा उनकी टीम इस प्रोग्राम में पधारे तथा उनके साथ साथ रेलवे परिवार की ओर से सेवानिवृत डीएफएम श्रीमान मान सिंह डांगी जी , श्री के एस अहलावत जी,श्रीमान सीताराम जी ,श्रीमान आर पी जाट साहब , अजमेर मंडल से सीनियर डीएमई श्रीमान करणी राम जी , मुख्यालय से पधारे आर एस चौधरी जी , बी.सी.एस.चौधरी,हरफूल सिंह जी, श्रीमान भगत सिंह जी, श्रीमान रणधीर सिंह जी, श्री बलबीर सिंह लाम्बा जी,श्री राम कुमार जी,राज कुमार अहलावत जी,श्रीमान डॉक्टर राम मटोरिया जी, श्रीमान प्रदीप डूडी जी,श्रीमान वेदपाल जी, श्री जे पी जाट,श्री सुखा राम जी,श्रीमान पवन जी तहसीलदार,जोधपुर मंडल के जाट विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमान रामनिवास जी सचिव रेखा राम जी व उनकी टीम , जयपुर मंडल व अन्य सभी अधिकारीगण व सम्मानित अतिथिगण, पश्चिमी रेलवे, उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर जोधपुर बीकानेर सभी मंडलों से आए हुए साथी गण तथा जयपुर मंडल के रेल कर्मचारी व परिवार के सदस्य जिन्होंने इस प्रोग्राम में आए और इस प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई उसके लिए इस परिवार का अध्यक्ष होने के नाते इस परिवार की वर्किंग कमेटी व संपूर्ण परिवार की ओर से आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, आभार व्यक्त करता हूं। तथा आशा करता हूं कि आगे भी भविष्य में आप इसी प्रकार इस परिवार से जुड़े रहेंगे व अन्य लोगों को भी जोड़ने का कार्य करेंगे तथा एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे ।
आपका अपना रामनिवास चौधरी।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …