Breaking News

जाट समाज की बैठक देवनारायण का स्थान शादी गंगरार में संपन्न।

तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में जाट समाज की बैठक देवनारायण का स्थान ग्राम शादी त. गंगरार में संरक्षक डालचंद डूकिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी ने अपने सभी विवाद जाजम पर निपटने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा अध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमा, भवानी राम नागा, मांगीलाल सरुडिया, रतनलाल, भेरूलाल शोभालाल, रतनलाल सालेरा थे। महामंत्री शोभाराम तोगड़ा ने संचालन करते हुए समाज से बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने एवं मृत्यु भोज, नशा , आदि कुरीतियों से मुक्त होने की अपील की। बैठक में युवा टीम के राधेश्याम देवदा, प्रकाश गोटिया, हीरालाल, देवीलाल, नंदराम आदि ने विचार व्यक्त किये।

Check Also

सुप्रीम कोर्ट के अनुसार बाल विवाह बच्चे के चयन के अधिकार पर हमला। सभी को मिलकर इसके खिलाफ लड़ने की जरूरत।

🔊 Listen to this Tejal Gyan News. गैर सरकारी संस्था एम डी डी ऑफ इंडिया …

preload imagepreload image