।।।। जय तेजाजी महाराज ।।
———————————-
//जय तेजाजी महाराज //
( आमंत्रण )
सच का पथ – तेजा दर्शन
———————————-
✍️ तेजा दर्शन- तेजाजी महाराज की महिमा, वचन- बधत्ता, साहस व समर्पण की गाथाओं को हर तेजाजी भक्त के द्वार तक पहुचाने वाला वो रथ है जो सुरसुरा धाम से आज से 8 वर्ष पूर्व शुरू होकर पनेर, हरसौर, नागौर, बीकानेर ,बाड़मेर से होते हुए अब जोधपुर के तेजा भक्तों तक पहुचा है।
✍️इस वर्ष राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव का कार्यक्रम 4 से 8 फरवरी 2023 तक लक्ष्मण जी चौधरी ( अध्यक्ष – तेजा दर्शन महोत्सव समिति,,, जिलाध्यक्ष जाट महासभा पाली ) की अध्यक्षता में खरनाल गादीपति- भोपाजी दरियाव जी धौलिया के सानिंध्य व समिति के संरक्षक ब्रहमदेव जी भास्कर के अथक प्रयासों से वीर तेजाजी युवा विकास संस्थान लुणावास के सहयोग से लुणावास भाकरी ( शिव गाव ) जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है।।
✍️कहते है कि आप का मन अगर अच्छा व सच्चा हो और निस्वार्थ भाव से सेवा व समर्पण का भाव लिए किसी काम को करने की सोचो तो फिर उस काम मे अपार सफलता अवश्य हासिल होती है,, तेजाजी की महिमा को घर घर तक पहुचाने व कौम को सामजिक रूप से सकारात्मक बदलाव की ओर प्रेरित करने का बीड़ा जो तेजा दर्शन महोत्सव समिति ने उठाया है वो ओर ज्यादा मज़बूती के साथ आगे बढ़ता है जब आपके साथ लगे साथी तेजा भक्तों के रूप में बुद्दिजीवी लोगो की फ़ौज हो,,महोत्सव समिति व युवा सेवा संस्थान लुणावास के द्वारा अब तक इस कार्यक्रम के लिए 10000 परिवारों को सदस्यता शुल्क के माध्यम से आमंत्रित किया जा चुका है।
✍️ तेजा दर्शन महोत्सव एक मात्र प्रदेश का ऐसा कार्यक्रम है जिसमे देश भर के लभगभ 250 से ज्यादा गायक व नृत्यकलाकारो का संगम देखने को मिलता है,, तेजाजी की महिमा को घर घर तक पहुचाने के लिए प्रथम तेजाजी कथा वाचक साध्वी सुरजबाइसा के मुखारबिंद से प्रतिदिन दोपहर में 11 से 3 बजे तक कथा वाचन किया जाएगा साथ ही साथ जीवंत झांकियों के रूप में तेजाजी के जीवन को स्रोताओं के सामने लाया जाएगा,, कार्य्रकम में जश्ननाथी परम्पराओ के साधकों द्वारा भावनात्मक व आस्थाओं का प्रस्तुतिकरण अग्नि नृत्य के माध्यम से किय्या जाएगा।।।
✍️तेजा दर्शन महोत्सव के इस मेले में प्रतिदिन साय 7:30 से 8:30 तक मानवीय जीवन को सकारात्मक गति प्रदान करने हेतु व युवाओं के भविष्य को दिशा प्रदान करने हेतु शैक्षिक व बौद्धिक संगोष्टि के आयोजन भी अपने आप मे एक विशिष्ठ महत्व रखता है।।।।
✍️ में लक्ष्मण चौधरी तेजा दर्शन महोत्सव समिति का अध्यक्ष होने के नाते आज आपको समिति व वीर तेजा युवा सेवा संस्थान लुनावास भाकरी की तरफ से इस 5 दिवसीय मेले के लिए सादर आमंत्रित करते हुए बडा हर्ष महसूस कर रहा हु,, शिवगाव लुणावास भाकरी की जिस धरा पर ये कार्यक्रम आयोजित किया जाना है वहा सहित आसपास के अनेकों गावो में तेजाजी भक्तों द्वारा कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन कर सभी तेजाजी भक्तों को आमंत्रित किया जा रहा है।।।।
✍️जिस कौम के युवाओं में शिक्षा को लेकर जाग्रति ओर पुरखो के प्रति सम्मान का भाव हो ओर उस दिशा में अगर हौसला रख सकारात्मक प्रभाव से काम किया जाए तो उसके चर्चे दुनिया में होना निचित है और ऐसा ही कुछ कार्य यहाँ के स्थानीय संस्था व यहां के तेजा भक्तों द्वारा किए जा रहे है जिनकी जितनी तारीफ की जाए शायद कम है।।
✍️जो सकून कार्यक्रम स्थल व जो ऊर्जा यहां मंदिर के प्रांगण में है उससे कही ज्यादा प्रभाव यहां की बेहतरीन लाइब्रेरी वाली दुनिया की उस मेज पर भी है जिस मेज पर हमने अपनो के सपने चश्मे लगी निगाहों से किताबो की ओर ताकती नजरो में देखे है,,,।।।
✍️आप सभी का इस कार्य्रकम के लिए अब तक दिए गए सहयोग, बनाये गए सदस्यों के लिए आभार व इस कार्यक्रम व तेजा नगरी में तेजाजी के परम् भक्तों, तेजा दर्शन महोत्सव कमेटी व लुणावास भाकर आयोजन कमेटी की ओर से आप सभी को कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से निमंत्रण , राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव समिति व शिव गाव लुणावास भाकरी की तरफ से सदैव आपका स्वागत।।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
लक्ष्मण चौधरी
अध्यक्ष
राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव समिति
8982409094