तेजल ज्ञान महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा। राजस्थान जयपुर दिनांक 22 जनवरी 2023 को राजस्थान जाट महासभा के कार्यालय में हुई। जिसमें महाकुंभ के आयोजन के उद्देश्यों पर विचार विमर्श हुआ तथा आयोजन को किस प्रकार सफल बनाया जाये इस पर भी मंथन हुआ।
महाकुंभ के आयोजन एवं संचालन के लिए एक प्रदेश स्तरीय समिति का गठन भी किया गया। इसी प्रकार जिला स्तर पर भी समिति गठन का निर्णल लिया गया।
कमेटी में ओबीसी आरक्षण को जनसंख्या के अनुपात में किये जाने, जातिगत जनगणना किये जाने, सामाजिक कुरूतियों को समाप्त किये जाने की रणनीति इत्यादि महत्वपूर्ण प्रस्ताव आये।
इस बैठक में समाज के 200 से अधिक प्रबुद्धजन उपस्थित हुये जिसमें प्रमुखतः श्री राजाराम मील, श्री विजय पूनियां, श्री विद्याधर चौधरी फुलेरा, श्री के राम बागड़िया पूर्व डीजी, श्री सवाई सिंह चौधरी पूर्व डीआईजी, श्री बी आर गवाला पूर्व आई जी, श्री सुरेन्द्र सिंह पूर्व डीआईजी, श्री जस्साराम चौधरी पूर्व आरएएस, श्री साधूराम जाट पूर्व आरएएस, राजस्थान सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री बंशीधर गढ़वाल, श्री ताराचन्द सिगड़ अध्यक्ष जाट समाज संस्थान, जयपुर, डॉ. विरेन्द्र सिंह मील, डॉ.सुनिल गर्सा दाना शिवम हॉस्पीटल, श्री सुरेश सिगड़, श्री विरेन्द्र पूनिया मुख्य खेल अधिकारी राजस्थान सरकार, श्री रणवीर पहलवान पूर्व विधायक, डॉ.सुरेन्द्र चौधरी भादरा, श्री रामस्वरूप तेजा फाउडेशन, अलका चौधरी, श्री रामनारायण चौधरी नागौर, श्री कालूराम भांवरिया, श्री मोतीराम चौपड़ा जयपुर, श्री दयासिंह दुलड़ सेवानिवृत आईएफएस, श्री मोहन जी रूलानिया, श्री अमित पूनियां सीकर, श्री रतन सिंह पिलानियां सीकर सहित सैकड़ो प्रबुद्धजन सम्मिलित हुये। बैठक में सभी ने यह संकल्प लिया कि जाट महाकुंभ में लाखों जाट समागम करेगे और यह अभूतपूर्व होगा।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …