तेजल ज्ञान शोभाराम भीलवाड़ा। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा व राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना की टीम से प्रेरित होकर मुंदा परिवार ग्राम सुरास त. हुरडा ने अपने शादी समारोह में नहीं तो अफीम का सेवन करवाया और नहीं कपड़े का लेनदेन किया। समाज की मीटिंग मेँ लिए गए प्रस्ताव के अनुसार डेयरी अध्यक्ष भंवरलाल रणवा, राष्ट्रीय तेजवीर सेना जिलाध्यक्ष शंकरलाल खाकल के प्रयासों से समाज ने यह रस्म अपनाई व जाट छात्रावास भीलवाड़ा मेँ मायरा पक्ष श्रीमान हेमराज गढ़वाल ब्लॉक अध्यक्ष राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा बनेड़ा की ओर से 2100 रु,AAO बिजली विभाग श्रीमान जीवराज लालरिया निवासी गुलाबपुरा की ओर से 5100 रू, राहुल पिता देवकरण मुँदा परिवार ववाह पक्ष की ओर से 1100 रु एवं देवकरण रामदयाल जी डूँडी अटला जी का तसवारिया त. हुरडा की ओर से 1100 रु. का सहयोग किया। एवं गढ़वाल परिवार डाबला ने मायरा व डूँडी परिवार अटला जी का तस्वारिया ने कपड़े नहीं देकर रोकड़ लिफाफा देकर समाज द्वारा लिए गये, प्रस्ताव की पालना की। जिसकी सभी ने सराहना की। शिक्षाविद जमनालाल मुवाल ने कहा कि लाया गया कपड़ा कोई काम नहीं आता है इससे समाज में व्यर्थ बर्बादी हो रही है, समाज के सभी लोग इस पहल को कायम रखें। जिस पर सभी ने भविष्य में कपड़े के बजाय रोकड लिफाफा देने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी, देवबक्ष ढाबरढीमा, भवानी राम नागा, पूसाराम भादू ,छोटू लाल राँदेडा, शोभाराम तोगड़ा , कैलाश पिंडोला सरपंच टोँकरवाड, ईश्वर गढ़वाल एवं गुलाबपुरा कृषि मंडी अध्यक्ष भेरूलाल गढ़वाल व समाज के कई प्रबुद्ध जन एवं बड़े बुजुर्ग, युवा साथी उपस्थित थे।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …