



तेजल ज्ञान रामनिवास जाट हरदा। नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज एवं राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना जिला हरदा द्वारा लोक देवता सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के 950 वें जन्मदिन पर शोभा यात्रा निकालकर सामाजिक एकता का संदेश दिया शोभा यात्रा हरदा स्थित वीर तेजाजी चौक से वीर तेजाजी का भाला एवं फोटो पर पूजन कर शोभा यात्रा प्रारंभ हुई शोभायात्रा में जाट समाज सिवनी मालवा द्वारा आवली घाट स्थित जाट धर्मशाला से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जिसका मार्ग में चापड़ाग्रहण पर उनकी भोजन व्यवस्था की गई एवं शिवपुर करताना गोंदागांव सोनखेड़ी में स्वागत किया गया। और यह यात्रा हरदा में वीर तेजाजी चौक से प्रारंभ यात्रा में शामिल हो गई साथ ही खातेगांव से भी यात्रा निकाली गई जो इस यात्रा में शामिल हुई हरदा शहर में तेजाजी चौक से यात्रा प्रारंभ हुई तो बलराम चौक अस्पताल चौराहा अंबेडकर चौराहा सब्जी मंडी प्रताप टॉकीज होते हुए इंदौर रोड से हंडिया स्थित वीर तेजाजी के मंदिर तक निकाली गई वीर तेजाजी के मंदिर में महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया और समस्त समाज जनों को जाट सभा भोपाल के पूर्व अध्यक्ष हरनारायण जाट माली ने वीर तेजाजी के प्रसंग सुना कर उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया साथ ही कृषि मंत्री एवम जाट समाज के गौरव कमल पटेल ने भी समाज को एकजुटता के साथ एवं समस्त समाज के साथ मेलजोल बनाकर वीर तेजाजी के मार्ग पर चलने का आह्वान किया एवं बताया।



इस अवसर पर राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह जी बागड़िया एवं राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मीनारायण गोरा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे यात्रा को सुचारू एवं व्यवस्थित कराने में प्रमुख रूप से संतोष पटेल गोलियां, सत्यनारायण सिरोही, रामनिवास घासल, रामेश्वर रिणवा, राजू रिणवा, रामनिवास बास्ट, भूरा भाई जलावड़ा, पृहलाद पटेल, शिवकुमार पटेल, बलराम खोजा, केदार सिरोही, राजीव कमेडिया, जगदीश पटेल ढाणी, विजय टाडा, वरुण कुड़िया, सहित सभी ने बड़ी मेहनत कर समाज के हजारों लोगों को एकत्रित करने में योगदान दिया साथ ही जाट समाज सिवनी मालवा से भी एक बहुत बड़ी लंबी रैली शोभायात्रा में शामिल थी जिसमे राजेश ठुस्या, संजय बाना, गौतम स्याग, हरिशंकर माली, आनंद पूनिया, सत्यनारायण बींदा, महेश पटेल आदि की विशेष योगदान रहा । शोभायात्रा का संपूर्ण शहर में समस्त समाज के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जिसमें गुर्जर समाज राजपूत समाज करणी सेना ब्राह्मण समाज जिला कांग्रेस कमेटी जिला भाजपा समिति एवं समस्त व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पर स्टाल लगाकर पुष्प वर्षा की वीर तेजाजी का जन्म उत्सव मनाया जैसे पूरे नगर को सजा दिया हो।