Breaking News

खेलो इंडिया यूथ गेम इंदौर में, हरियाणा से भाग लेने आए जाट समाज के 200 से ज्यादा प्रतिभावान खिलाडियों का अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश ने किया स्वागत

तेजल ज्ञान अर्जुन भाकर इंदौर। बड़े हर्ष एवं खुशी की बात है कि खेलो इंडिया यूथ गेम इंदौर में हरियाणा से भाग लेने आए जाट समाज के 200 से ज्यादा प्रतिभावान खिलाडियों का अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री विलास जी पटेल एवं वरिष्ट समाजसेवी श्री राममेहर जी खटकड़ ने सभी खिलाड़ियों से भेंट एवं चर्चा कर उनका उत्साह वर्धन किया तथा हरियाणा मैत्रिक मण्डली की ओर से श्री राममेहर जी खटकड़ ने 15-15 हजार रुपये पुरुस्कार स्वरूप प्रदान किए।

इस मौके पर सभी खिलाड़ियों ने जाट महासभा मध्यप्रदेश का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि पूरे देश में हमारा ऐसा स्वागत कही नही हुआ जैसा इंदौर मध्यप्रदेश में हुआ है।

इस उत्साहवर्धन से हमे एक नई ऊर्जा मिली है। निश्चित ही हम सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश

Check Also

जाट जन चेतना महासभा ने की, अनेक प्रतिभाएं सम्मानित

🔊 Listen to this होली मिलन में अनेक विख्यात  सामाजिक व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया, …