तेजल ज्ञान ग्वालियर। अ.भा. जाट महासभा के आयोजन मे ग्वालियर जाटसमाज द्वारा प्रतिवर्ष *महाशिवरात्रि पर्व* पर विशाल वाहन रैली निकाली जाती है। दिनांक 9 फरवरी को मुराद रामलीला मैदान मे इस संबंध मे बैठक आयोजित हुई।
इस वर्ष भी ये रैली 18 फरवरी को निकाली जानी है जिसको लेकर तैयारियां चलरहीं हैं।
जाटसमाज के युवाओं ने इसबार इस बैठक के लिये अ.भा.जाटमहासभा के *राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र जाट पचोर* को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। भिंड ईकाई जिलाध्यक्ष *नवलसिंह राणा* व ग्वालियर ईकाई उपाध्यक्ष *राघवेंद्र सिंह खैनवार* विशिष्ट अतिथि बैठक मे मौजूद रहे।
आगामी रैली को लेकर सभी ने बारी बारी से अपने अपने विचार रखे।
श्री राजेंद्र सिंह जी ने कहा कि युवा उत्साह और जोश के साथ होश का भी स्तेमाल करें आपका आयोजन बहुत अच्छा होगा। सभी युवा एकजुटता का परिचय दें और ये हमारा समाज है परिवार की तरह है अगर हम में से किसी के मन मे कोई बात हो तो उसे निकालकर एकदूसरे को सम्मान की नजर से देखें तभी हमें सफलता मिलती है ।
सभी युवाओं ने आमत्रित अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। ग्वालियर युवाईकाई अध्यक्ष प्रिंस राणा, ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र(सोनू राणा) युवा नेता आदित्य राणा, चक्रपान जाट, ज्ञानू जाट, भूरा जाट, हरेंद्र राणा, आमोद राणा, सी.एस.जाट, आकाश राणा, नितेश जाट, रवि जाट, रविंद्र जाट, अंकित जाट, विक्रम जाट, छोटू जाट, गजेंद्र जाट बीएसएफ, दीपू जाट बिलारा, मुनेंद्र जाट, सेंकी जाट, स्यामवीर जाट, घोरु जाट, अकेंद्र, विवेक जाट, गौरव जाट,
राघवेंद्र राणा गुंधारा
जनपद सदस्य
अजीत जाट दूहिया, भूपेंद्र राणा धनेली, अजय जाट बिजौली, ज्ञानेंद्र राणा रतवाई,देव राणा शिक्षक चपरौली,मुकुल जाट जिग्निया,अशीष राणा भेला,
आकाश जाट उदयपुर,
मुन्नेंद्र राणा पाली,
विनोद राणा जखारा सुनील सिंह जाट छतर सिंह जाट आदि जाट युवा उपस्थित रहे ।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …