तेजल ज्ञान महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा। हनुमानगढ़ 05 मार्च 2023 को विद्याधर नगर स्टेडियम,जयपुर मे “जाट महाकुंभ” का आयोजन होने जा रहा है 5 मार्च जाट महाकुंभ इतिहास रचेगा समाज और खेती किसानों होंगे मुख्य मुद्दे पोस्टर का विमोचन किया वीनू चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान जाट महासभा मुख्य कार्यकारिणी ने बताया कि जाट महासभा प्रतिनिधियों ने जाट महाकुंभ जयपुर सम्मेलन के लिए हनुमानगढ़ में किया जनसंपर्क पांच मार्च को होने वाले जाट महाकुंभ कि तैयारी को लेकर हुई मिटिंग जिसमे जिले के सभी पदाधिकारियों ने लिया भाग जिला कलेक्टर रुकमणी रियार को जाट महाकुंभ में पधारने के लिए निमंत्रण दिया। जाट महाकुंभ के सफ़ल आयोजन हेतु हनुमानगढ़ जिले की कोर कमेटी की बैठक राजस्थान जाट महासभा के जिलाध्यक्ष रामजस बुरड़क की अध्यक्षता में रावतसर में हुई जिसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से कोर कमेटी के सदस्य जिला कार्यकारिणी सदस्य व जाट महासभा के तहसील अध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामजस बुरड़क ने बताया कि आज तक जाट समुदाय को हर राजनीतिक पार्टियां धोखा देती आ रही है जाट हमेशा 36 कौम को साथ लेकर चलते हैं फिर भी हमेशा जाट को हाशिए पर धकेल दिया जाता है वहीं ओबीसी आरक्षण में अनेकों विसंगतियों की वजह से जाट समाज को नुकसान उठाना पड़ रहा है इन्हीं सब कारणों से राजस्थान के जाट समाज ने 5 मार्च को जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम में जाट महाकुंभ का अयोजन किया है जिसमें संपूर्ण राज्य से हर घर से एक जाट वीर इस महाकुम्भ में पहुंच कर इस महाकुम्भ को सफ़ल बनाने मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ जिले से भी लगभग 200 बसें व 500 निजी गाडियां इस महाकुम्भ में पहुंच कर महाकुम्भ को सफ़ल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक को रामकृष्ण भाखर नोहर, बजरंग सहारण भादरा, मनीराम न्योल पल्लू, देवदत्त भिढासरा सरपंच प्रताप सहारण, प्रताप सिंवर , जिला उपाध्यक्ष संजीव कसवां बेगराज बेहडा ने संबोधित किया। बैठक में जिले की समस्त तहसीलों में शीघ्र बैठकों का अयोजन करना सुनिश्चित किया। महाकुम्भ के सफ़ल आयोजन हेतु हनुमानगढ़ में 19 फरवरी को प्रातः 10 बजे जाट धर्मशाला में सगरिया में 19 फरवरी को दोपहर 4 बजे पल्लू में 20 फ़रवरी को प्रातः 10 बजे तथा नोहर में 20 फरवरी को दोपहर बाद 4 बजे बैठक बुलाई गई है। बैठक में पीलीबंगा तहसील अध्यक्ष मदन लाल सिंवर, नोहर अध्यक्ष प्रताप सहारण, धर्मपाल गोदारा, जाट धर्मशाला अध्यक्ष हनुमानगढ़ इंद्रपाल रिणवां, प्रताप सिंवर, संदीप सिंवर, दयाराम सहू, गोविन्द चौधरी, धर्मपाल गोदारा, दिनेश खीचड़, श्रीमती कैलाश चौधरी हनुमानगढ़ शहर प्रभारी सहित जिला कार्यकारिणी व कोर कमेटी सदस्य उपस्थित थे। बैठक के बाद सभी ने जाट महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया तथा सभी ने इस महाकुम्भ को सफ़ल बनाने के लिए प्रतिज्ञा की।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …