Breaking News

जाट महाकुंभ को लेकर पोस्टर का विमोचन।

तेजल ज्ञान महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा। झुंझुनू जयपुर में 5 मार्च को होने वाले जाट महाकुंभ को लेकर गुरुवार को गोल्डन टावर झुंझुनू में समाज के लोगों की बैठक हुई। जाट फाउंडेशन के संरक्षक डॉक्टर हनुमान प्रसाद (कृषि वैज्ञानिक) की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम को लेकर जाट महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया गया।
जाट फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवकरण जानू ( चैयरमैन गीतांजलि ज्वेलर्स) ने बताया की ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने व राजस्थान में जाट समाज मुख्यमंत्री बनाना सुनिश्चित किए जाने को लेकर 5 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर में जाट महाकुंभ होगा। इसमें झुंझुनू के ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने का आह्वान किया और झुंझुनू से जाने वाले लोगों को ले जाने व लाने के लिए वाहन और उनके नाश्ते पानी की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की। इस अवसर पर जाट फाउंडेशन उपाध्यक्ष विजय गोपाल मोटरा ने बताया कि जाट महाकुंभ को सफल बनाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपना तन मन धन से सहयोग करना चाहिए।
बैठक में कृष्ण गावडिया सहीराम जी चौधरी (रिटायर्ड कमिश्नर) प्रदेश किसान अध्यक्ष सेवार्थी रामेश्वर लाल,धर्मपाल सिंह भांबू, (अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक प्रशिक्षण झुंझुनू) समाजसेवी निरंजन जी जानू, कैप्टन रामवतार बुगालिया, बाबूलाल थालौर,तेजपाल धींवा चनाना, पाल सिंह खीचड़ आदि मौजूद थे। इस कार्यक्रम का संचालन शीशराम खिचड़ कुमावास ने किया।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …