Breaking News

श्री श्याम आई केयर सेंटर कांवट के शुभारंभ के साथ सात दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिवर का शुभारंभ किया

तेजल ज्ञान महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा। राजस्थान सीकर कांवट श्री श्याम आई केयर सेंटर कांवट का भव्य शुभारंभ सात दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच जांच का लाभ ले सभी क्षेत्र वासियों के लिए खुशखबरी आज कांवट में श्री श्याम आई केयर सेंटर सरकारी अस्पताल के सामने राज एक्स-रे के ऊपर खंडेला रोड कांवट पर भव्य शुभारंभ किया गया जिसका शुभारंभ खंडेला युवाओं के दिल की धड़कन सुभाष मील ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया कावट क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से आई केयर सेंटर की क्षेत्र के जनता के लिए सख्त आवश्यकता थी संपूर्ण क्षेत्र के लिए आसपास आई केयर सेंटर नहीं होने की वजह से दूरदराज जाकर इलाज लेना पड़ता था कांवट में आई केयर सेंटर का शुभारंभ होने पर संपूर्ण क्षेत्र के मरीजों को मिलेगा लाभ डॉ सुरेंद्र चौधरी ने बताया की नेत्र रोगियों के लिए सात दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है जिसका लाभ संपूर्ण क्षेत्र के नेत्र रोग से पीड़ित व्यक्ति शिविर का लाभ उठाकर इस सुनहरे मौके को अपने हाथ से न जाने दें और ज्यादा से ज्यादा पधार कर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ लें इस दौरान ग्राम पंचायत कांवट सरपंच मीना सैनी पूर्व आईपीएस रामदेव सिंह खेरवा बालचंद्र लाम्बा भोलाराम लाम्बा हरि सिंह रवि प्रकाश आर.ए.एस डॉ.राजेश मंगावा मानसिंह भावरिया जुगलपुरा सरपंच कैलाश मीणा डॉ.रामजीलाल सामोता कालूराम पूर्व जिला परिषद सदस्य रामअवतार बड़सरा एडवोकेट दीपक नेहरा कैंब्रिज कॉलेज निदेशक डीआर महरिया उमेश हरितवाल पूर्व थानाधिकारी बंशीधर लाम्बा महेश रोहलानिया राजू रोहलानिया हरिओम ईमित्र गुलजारीलाल सामोता दीपेंद्र चौधरी सतीश सेपट उपस्थित समस्त नागरिक गण।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …