Breaking News

26 फरवरी 2023 रविवार को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर मोखमपुरा, भीलवाड़ा में।

तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। 26 फरवरी रविवार को प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा नि:शुल्क आंखों का कैंप शिव टाइल्स डिपो, मोखमपुरा ( गुगडोँ का खेड़ा ) पन्नाधाय सर्किल के पास आजाद नगर, वार्ड नं 13 भीलवाड़ा में आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के उपाध्यक्ष सत्यनारायण गूगड ने बताया कि गूगड परिवार ने मेरे जन्मोत्सव पर अन्य किसी प्रकार का कार्यक्रम नहीं कर मानव सेवा का निर्णय लिया है। गूगड ने बताया कि नेत्र परीक्षण शिविर में प्रशिक्षत डॉक्टरों द्वारा उचित परामर्श एवं मोतियाबिंद रोगियों के लिए ऑपरेशन योग्य मरीजों का ऑपरेशन गोमाबाई नेत्रालय द्वारा बस सुविधा से ले जाकर नि:शुल्क किया जायेगा। अतः आप सभी नेत्र रोगी अधिक से अधिक शिविर का प्रचार प्रसार कर इस शिविर का लाभ लें।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …