Breaking News

राज्य स्तरीय जूनियर पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

तेजल ज्ञान महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा। राजस्थान सीकर कांवट मीनल डिफेंस एकेडमी में राज्य स्तरीय कुश्ती दंगल का हुआ शुभारम्भ जिसमें 55 किग्रा. से 110 किग्रा. फ्री स्टाईल कुश्ती, 57 किग्रा. से 125 किग्रा. ग्रीकों में पुरूष एवं महिला वर्ग में 50 से 76 किग्रा. ँवजन में समस्त राजस्थान के पहलवान भाग लेंगें। जिनकी जन्मतिथि 2003 से 2006 के मध्य होगी। उक्त प्रतिभागी विजेता होने पर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगें। इसमें विजेता पहलवानों का कैरियर निर्माण होना भी निश्चित रहेगा। कुश्ती दंगल 25 से 27 फरवरी तक अनवरत तीन दिवस तक जारी रहेगा। दंगल का समापन समारोह 27 फरवरी दोपहर 12ः30 बजे होगा राज्य सरकार ने 600 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां दी है – खेल एवं युवा मंत्री चांदना
राजस्थान सरकार खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत – ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेंद्र गुढ़ा
सीकर 25 फरवरी। युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता, आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, सांख्यिकी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री अशोक चांदना, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, सैनिक कल्याण, गृहरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मीनल डिफेंस एकेडमी कांवट सीकर में शनिवार को राज्य स्तरीय जूनियर पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन कर गांव-गांव के खिलाड़ियों को खेलों से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में 8 से 80 वर्ष तक के ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। खेल राज्यमंत्री चांदना ने कहा कि राज्य सरकार ने 600 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां दी है साथ ही खिलाड़ियों को खेलो इंडिया के माध्यम से जोड़कर उनके सपनों को साकार करने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि खेलों इंडिया में राजस्थान ने इस वर्ष 48 मेडल प्राप्त किए हैं तथा प्रदेश अंक तालिका में चौथे नंबर पर रहा है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
खेल राज्य मंत्री चांदना ने कहा की आज स्वास्थ्य लाभ के लिए खेलना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुरानी कहावत थी कि “पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे- कूदोगे होवोगे खराब” जो आज पूर्ण रूप से बदल चुकी है और नई कहावत “पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे- कूदोगे बनोगे लाजवाब” को राज्य सरकार साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंतर खेलो को बढ़ावा दे रही है और राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को लगातार आगे बढ़ने का मौका दे रही है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, सैनिक कल्याण, गृहरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा की राजस्थान सरकार खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा, खिलाड़ियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए खेलों में सुविधाओं को बढ़ाने का भरसक कार्य कर रही है।इस अवसर पर काॅलेज निदेशक डाॅ. नरेन्द्र पाल लाम्बा तथा सचिव हरलाल कुड़ी ने बताया की राज्य स्तरीय जूनियर पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया इस दौरान विशिष्ट अतिथि विधायक नीमकाथाना सुरेश मोदी, वाईस चांसलर शेखावाटी यूनिवर्सिटी प्रो. भागीरथ सिंह, अध्यक्ष राजस्थान राज्य कुश्ती संघ उम्मेद सिंह, महासचिव राजस्थान राज्य कुश्ती संघ नानू सिंह, सेवानिवृत्त आईपीएस रामदेव सिंह पूर्व प्रधान पचलंगी मदनलाल भावरिया एडवोकेट बलदेव सिंह खंडेला जुगलपुरा सरपंच कैलाश मीणा भादवाडी पोखरमल सेपट कांवट सरपंच मीना सैनी पंचायत समिति सदस्य भीवाराम खोखर पंचायत समिति सदस्य विष्णु प्रमोद बंसल रोहतास गुर्जर नालोट भोलाराम लांबा युवा नेता सुधीर लांबा ओमप्रकाश सोलेत समाजसेवी महेंद्र सिंह बोरख गुहाला प्रशांत राजन पूर्व जिला परिषद सदस्य रामअवतार बड़सरा राकेश भावरिया सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रही।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …