Breaking News

जाट महाकुंभ जयपुर को लेकर भीलवाड़ा में तैयारियां जोरों पर

तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। 5 मार्च रविवार 2023 को जाट महाकुंभ जयपुर की तैयारियां पूरे राजस्थान में जोर शोर से चल रही है। राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील के भीलवाड़ा आगमन पर जाट समाज द्वारा भीलवाड़ा सरस डेयरी से जाट छात्रावास तक कार काफिलोँ से ढोल – नगाडोँ के साथ रोड मार्च निकाला व वीर तेजा जाट छात्रावास भीलवाड़ा में जिलाध्यक्ष बद्री लाल लेडा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में अतिथियों एवं सभी समाज सेवी संगठन के अध्यक्षों का साफा बंधवाकर स्वागत किया। नवनियुक्त जाट छात्रावास अध्यक्ष हीरालाल भदाला का भी इस मौके पर जाट समाज द्वारा साफा बंधवा कर स्वागत किया। बैठक में राजाराम मील सभी को निमंत्रण देकर जयपुर में होने वाले इस महाकुंभ को ऐतिहासिक महाकुंभ बनाने की अपील कर पोस्टर का विमोचन किया एँव राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा द्वारा किए जा रहे सामूहिक विवाह ,समाज सुधार एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की। एवं छात्रावास में नवनिर्मित शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा बताया कि शिक्षा के साथ-साथ सरकार से आरक्षण का अपना हक मांगना भी जरूरी है। महाकुंभ का यह मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर भीलवाड़ा जिले के सभी समाज सेवी संगठनोँ के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक का संचालन छात्रावास वार्डन राजू ईचोलिया ने किया। बैठक में शंकरलाल कुड़ी, देवबक्ष ढाबरढीमा, भागचंद सरसुन्दिया, बद्रीलाल गोरा रामदयाल घटाला, अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी जाट बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर महाकुंभ में भाग लेने की अपील की। बैठक में नंदराम मंडा, छात्रावास सचिव सत्यनारायण गूगड, पुखराज ककड़ावा, देवकरण ज्याणी, माधुलाल राँदेडा,रतन लाल ढाडिया,नाथू लाल घटाला,हरिकिशन डीया, शँकर लाल साँगवा,भवानी राम नागा, शोभाराम तोगड़ा ,पूषा राम भादू, नारायण भदाला,माधु लाल काला, नारायण लाल जीजवाडिया, मोहन नागा, विनोद गोदारा सहित समाज के कहीं प्रबुद्ध जन मौजूद थे। जिलाध्यक्ष लेडा ने बताया कि सभी ब्लॉकों में बैठकें आयोजित कर समाज के लोगों को जयपुर जाट महाकुंभ में अधिक अधिक उपस्थिति हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …