तेजल ज्ञान ग्वालियर प्रवक्ता कवि भूपेंद्र राणा की रिपोर्ट — 23 मार्च शहीद भगत सिंह की 92 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम
इंदरगढ़ में पटेल गार्डन कामद रॉड पर शहीद दिवस अखिल भारतीय जाट महासभा दतिया ईकाई के तत्वाधान में श्रद्धांजलि व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह चौधरी ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव,व राजगुरु के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की, सर्व प्रथम दूधखोह के महंत 1008 गणेश महाराज को पगड़ी एवं पुष्प माला पहना कर स्वागत व सम्मान किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चौधरी युद्ववीर सिंह ने
अपने उद्बोधन में कहा की शहीद भगत सिंह ने अपनी कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया, आज हमें उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा की जीवन दो तरह का होता है एक सफल और दूसरा सार्थक।हमें सार्थक जीवन जीना है, सफलता अपने आप मिलेगी।उन्होनें कहा कि अन्याय शोषण इनके खिलाफ हमसब को एकजुट होकर खड़ा होना होगा,शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर पूरे देश को ही अपना परिवार माने,उन्होंने कहा कि देश पहले है उसके बाद समाज है उसके बाद हम है,देश रहेगा तो हम रहेंगे। इसलिए हमेशा देश के लिए जीना सीखें।मौजूदा सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है हम सब किसान भाइयों को मिलकर अपने हक की लड़ाई लड़ना चाहिए, किसान कोई समाज मजहब या जाति का नहीं होता किसान सिर्फ किसान होता है, सरकारें उद्योगपति को ही लाभ दे रही हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह जाट पचोर ने कहा कि आज समाज की युवापीढ़ी डीजे की थाप पर थिरकती नजर आती है जबकि समाज के युवाओं को अपने बुजुर्गों से प्रेरणा लेकर खेतीबाड़ी , व रोजगार की तरफ रुख करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जब मुख्यमंत्री थे तब अ.भा.जाटमहासभा के अध्यक्ष श्रद्धेय दारा सिंह जी और मा. युद्धवीर सिंह जच ने केंद्र मे जाट आरक्षण दिलवाने प्रयास किये थे पर वर्तमान सरकार ने केंद्र मे आरक्षण रद्द कर दिया समाज का पढ़ालिखा युवा आज नौकरी की तलाश मे भटक रहा है। दिल्ली जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सोलंकी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का आव्हान किया है, कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि राजेंद्र सिंह, सुखदेव सिंह संधु,डॉ. रणवीर सिंह रूहल, सहित अन्य वक्ताओं ने विस्तार पूर्वक सभा को संबोधित किया।।
सम्मान समारोह में छात्र अभय सिंह राणा, कुलदीप सिंह, सुमित जाट, देव राणा एवं नवनिर्वाचित पार्षद सतबीर सिंह जाट, अरविंद जाट, जिले में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए अनूप सिंह जाट को साल श्रीफल एवं स्मृति चित्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वागत के क्रम में अथितियों को पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया, कार्यक्रम में स्वागत भाषण अ.भा.जाटमहासभा के प्रदेशप्रवक्ता भूपेंद्र सिंह राणा ने दिया और अपनी रचित पुस्तक “सफर एहसासों का” की प्रति राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह जी व राष्ट्रीय सचिव राजें जाट जी को भेंट की ।कृति प्रकाशन पर मुख्य अतिथि चौ. युद्ववीरसिंह जी ने कवि राणा भूपेंद्र सिंह को माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज जाट ने की, कार्यक्रम का संचालन संजय पहलवान राणा द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन दतिया ईकाई के युवाध्यक्ष सोनू पटेल ने किया । इस मौके पर अखिल भारतीय जाट समाज दतिया इंदरगढ़ सेवढ़ा, डबरा, भितरवार, ग्वालियर, भिंड, से आए वरिष्ठ जन हरीसिंह पटेल सोनी, जंडेलसिंह राणा चुरली, मलूकसिंह राणा ग्वालियर, लक्षमणसिंह सिरोही, आशाराम जाट , पूरनसिंह एडवोकेट, भानू जाट,राघवेंद्र सिंह खैनवार, लक्षमणसिंह काका,वीरेंद्र सिंह अंतौआ, कोकसिंह पटेल ऐरौनी, राघवेंद्र सिंह कुलैथ, संजय राणा फेसर, शैलेंद्र सिंह खेरीचाचू, सतेंद्र सिंह जरौली, चरणसिंह मास्टर कड़ूरा, सहित मंगल सिंह सिकरी, प्रिंस राणा ,सुमित बेरिया, आदित्य राणा, हरेंद्र राणा, पूजा राणा,भूरा जाट हिरुकिया, सोनू जाट,नागेंद्र जाट,दीपक बिलारा,धर्मेंद्र धंधेली,जितेंद्र पटेल धंधेली,मंदीप जाट धंधेली, इंदरसिंह राई, पप्पी जाट धंधेली, सुरजीत जाट धंधेली, प्रमोद जाट, संजय किटोरा,अर्जुन जाट उर्वा, अर्जुन जाप टुड़ीला,सतेंद्र जाट भेलाकला, रविंद्र राणा स्यावरी, आकाश राणा, गुरविंदर सिंह, चक्रपान जाट , दीपक पटेल , रिंकू खडौआ, धर्मेंद्र पचोखरा ,निर्पाल जाट ,प्रदीप पटेल रंजीत जाट भलका,सुनील जाट जरौली, जीतू पटेल सिकरी,आदि युवा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात सहभोज का भी आयोजन किया गया।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …