Breaking News

केडीसी कालेज मे जाट जनचेतना महासभा द्वारा होली मिलन समारोह।

तेजल ज्ञान मथुरा। केडीसी कॉलेज, ओल एवं जाट जनचेतना महासभा द्वारा केडीसी ग्रुप संस्थापना के प्रेरणस्रोत स्वर्गीय काका डालचंद जी की 119 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर होली मिलन व कवि सम्मलेन का आयोजन कालेज प्रांगण मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केडीसी ग्रुप संस्थापक गिरवर सिंह चौधरी, अनिल चौधरी ( चेयरमैन), जाट जन चेतना महासभा संस्थापक डा: कृष्ण पाल सिंह तेवतिया (प्रवक्ता), जयवीर सिंह (GM ginni) द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूष्प वर्षा व दीप प्रज्जवलन कर के किया गया। कालेज निदेशक आदर्श चौधरी ने अतिथियों का पटुका व स्मृति चिह्न द्वारा स्वागत किया।

कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे विख्यात कवि पवन आगरी, दिल्ली भाजपा के विनय चौधरी, नितिन कोहली, गौरव धवन, मिशन मोदी अध्यक्ष राम गोपाल काका रहे।
कार्यक्रम की व्यवस्था करने मे कालेज के छात्र – छात्राओं एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रख्यात कवियों कुशल कुशवाह, श्यामअनंत, विनय अलबेला, बलबीर सिंह, रामेंद्र सिंह आदि ने भी अपनी कविताओ के द्वारा उपस्थित जन समूह का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। अन्त में सभी उपस्थित लोगों द्वारा फूल और चंदन का टीका लगा, गले मिलकर होली की शुभकामनाएं साझा की। होली मिलन समारोह के दौरान मुख्य रूप से रवि बाबा, मीना चौधरी, जनक सिंह विनीत चौधरी, किसन,अजय, संजू, अमित कुमार, सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे। कालेज चेयरमैन अनिल चौधरी द्वारा सभी अतिथियों, कलिगमण, शिक्षक शिक्षिकाओं, कर्मचारियों को उनके विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …