तेजल ज्ञान भोपाल। 5 अप्रैल बुधवार को दोपहर 1बजे श्री आदित्य नारोलिया जी (जाट) के विक्रमादित्य कालेज 12/2 रातीबड़ भोपाल में 14 मई जाट महाकुंभ भोपाल की भव्य तैयारी हेतु एक रणनीतिक प्रादेशिक बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें जाट समाज के सभी प्रादेशिक संगठन, जिला संगठन एवं सक्रिय समाज सेवियों ने एक स्वर में जाट महाकुंभ को भव्य एवं सफल बनाने का समर्थन किया ।इस अवसर पर सर्व प्रथम तेजाजी महाराज एवं महाराजा सूरजमल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा किया गया, इसके पश्चात विक्रमादित्य कालेज भोपाल के चेयरमैन श्री आदित्य नारोलिया जी ने उपस्थित समस्त सामाजिक बन्धुओं का तिलक लगाकर एवं पुष्प देकर स्वागत किया , कार्यक्रम का संचालन हरनारायण जाट माली पूर्व अध्यक्ष जाट सभा भोपाल ने किया।
इस अवसर पर सर्व श्री रामविलास जी पटेल प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश, लक्ष्मी नारायण जी गोरा प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा मध्यप्रदेश, नरेन्द्र जी जाखड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट तेजवीर सेना, शांतिलाल जी जाणी प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति मध्यप्रदेश,ईश्वर जी जाट प्रदेशाध्यक्ष जाट तेजवीर सेना, श्रीमती अजुध्या गोदारा प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश महिला , अश्विनी धोरेलिया अध्यक्ष जाट समाज जिला नरसिंहपुर, शिवकुमार पटेल अध्यक्ष नर्मदा क्षेत्रिय जाट समाज हरदा, डां. दीपिका नारोलिया डायरेक्टर विक्रमादित्य कालेज भोपाल,श्रीमती पल्लवी अनिल लाठी राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय सरपंच संघ,रेवाराम सारण जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्नौद, संतोष ठाकुर , मोहनलाल गोदारा पूर्व अध्यक्ष जाट सभा भोपाल, प्रहलाद पटेल पूर्व मंडी अध्यक्ष हरदा, राजेंद्र जाट सचिव जाट समाज सोनकच्छ, प्रहलाद पटेल रुंदलाय,मनीष चौधरी देवास,राजवीर कुडि़या जिला पंचायत सदस्य खातेगांव, बलराम जी दावठा, शंकर घुडि़या खातेगांव, सुगनचंद चौधरी बड़वाह, परमानंद पटेल जनपद सदस्य सिवनी मालवा, राधे जाट इन्दौर, रणजीत जाट इन्दौर, दातारसिंह अध्यक्ष जाट समाज समिति करोंद भोपाल, विजय चौधरी इन्दौर, गजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार पटेल, भुजराम मुंडेल भोपाल, श्रीमति ज्योति चौधरी भोपाल, श्रीमती रचना भारी भेंरूदा, मुकेश नैन संचालक एम जी कोचिंग इन्दौर, मुकेश गरीड़, राजेंद्र जाट,आनन्द जाट भोपाल, अभिषेक जाट दूधिया आदि उपस्थित थे।