Breaking News

ग्राम बबराणा,बनेडा में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन।

तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा ग्राम पंचायत बबराणा के तत्वाधान में स्व. सरपंच श्रीमती सजना देवी जाट की प्रतिमा पर श्रीमान गणेश लाल जाट द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा महामंत्री शोभा राम जाट उप सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह शक्तावत, वार्ड पंच मोहन साहू, किशन रेबारी, मोहनलाल जाट, छगन लाल मीणा, मिश्री लाल गुर्जर, मदन लाल बैरवा, रणजीतसिंह बल्ला, मोहनलाल मेघवंशी, शिविर प्रभारी ध्रुव पाठक, विजय सैनी एवं पूरी टीम, नेत्र परीक्षण शिविर के मार्गदर्शक जाट समाज के युवा उपाध्यक्ष हेमराज गढ़वाल डाबला, महामंत्री कैलाश लेगा,धन्ना लाल माली, राजू सुवालका, आपणो बबलू बबराणा, , शंकरलाल माली, महावीर वैष्णव, रामस्वरूप माली, , सचिन जोशी, अध्यापक किशन लाल खटीक, रामेश्वर लाल जाट सहित सभी शिविर कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। शिविर में 225 नेत्र रोगियों की जांच हुई एवं 103 रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु पंजीकृत हुए, इनका ऑपरेशन गोमाबाई नेत्रालय नीमच में 18 अप्रैल एवं 20 अप्रैल को बस द्वारा मरीजों को ले जाकर ऑपरेशन, दवा, चश्मा एवं व्यवस्था सभी नि:शुल्क उपलब्ध होगी।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …