Breaking News

दिल्ली जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के आंदोलन पर भीलवाड़ा में ज्ञापन।

तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। देश की राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर पर विश्व के अनेक देशों में भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवान एवं कुश्ती में गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ियों के आरोपी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप में सरकार द्वारा लंबे समय के आंदोलन के बाद कार्यवाही नहीं करने के संबंध में भीलवाड़ा कलेक्टर महोदय को सर्व समाज ने मिलकर ज्ञापन दिया। जिसमें जाट समाज जिलाध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमां, अहिल्याबाई बोर्ड गाड़री समाज भीलवाड़ा के प्रदेश संयोजक राजू लाल गाडरी, बनेड़ा उपसरपँच देवीलाल माली, यूथ जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट, जाट समाज के संरक्षक माधु लाल काला, युवा जिलाध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया, पहलवान नंदराम मंडा मलाण, भीलवाड़ा अध्यक्ष भवानी राम नागा, मांगीलाल सरूडिया,शंकरलाल नागा, भैरू लाल डगेर, प्रदीप मीणा, सुनील जीनगर, नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष राजू लाल इचोलिया, देवराज जाट, सीए नारायण लाल लामरोड, ओमप्रकाश जाट, डालचंद जाट, रामदयाल, श्यामलाल, दिलखुश, अमन सहित सर्व समाज के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर ब्रजभूषण जैसे आरोपी के खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है तो सभी जिला मुख्यालयों से सर्व समाज के लोग बेटियों को न्याय दिलाने के लिए जंतर-मंतर पर कूच करेंगे।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …