महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा तेजल ज्ञान राजस्थान। ठीकरिया गुरु पूर्णिमा पर श्री शीतल दास जी धाम पर धार्मिक अनुष्ठान व शीतल दास जी के भजनों की कैसिट का विमोचन किया गया गुरु पूर्णिमा पर ठीकरिया गांव में स्थित श्री शीतल दास जी धाम के महंत श्री रामस्वरूप दास व पुजारी श्री मोहनदास झड़ायाँ बजरंग धाम के महंत श्री सीतारामदास घसीपुरा शिव मंदिर पुजारी रोहिताश योगी के सानिध्य में धाम पर विशेष पूजा अनुष्ठान का कार्यक्रम कर जिसमें आसपास के क्षेत्र के संत महात्मा, काफी संख्या में भक्तगण श्रद्धालु महिलाएं की उपस्थिति में शीतल दास के भजनों का विमोचन किया, धाम में विराजमान श्री श्री 1008श्री शीतल दास जी महाराज की प्रतिमा, श्री गणेश मंदिर , शिव मंदिर, श्री वैष्णो देवी मंदिर, मंदिर, भैरूजी मंदिर आदि के दर्शन लाभ लेकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य प्राप्त कर साथ ही शिष्य गुरुओं का मान सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त कर इस अवसर पर भजनों की कैसिट ” ठीकरिया मै पुजगो श्री शीतल दास जी को धाम ” भजनों की कैसिट के लेखक :डॉ. मानसिंह भावरिया झड़ायाँनगर (पचलंगी ) व गायक: महेन्द्र सिंह ढाका (छापोली ) भक्ति संगीत की कैसेट का विमोचन भी किया।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …