Breaking News

AWPL (Direct Selling) नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए ये 8 गुण अपने अंदर विकसित कीजिये 

Tejal Gyan News Ujjain MP।

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग को ही अपना भविष्य मानते है तो इस बात को गाँठ बाँध ले की सफलता को कभी सिर पर नहीं चढ़ाना चाहिए और विफलता के सामने कभी हार नहीं मानना चाहिए”. अगर आपने सफलता को सिर चढ़ा लिया तो ना तो आप एक अच्छे लीडर बन सकते है और ना ही आप एक अच्छी और कामयाब टीम बना सकते हैं। आपकी बनी-बनायी टीम को बिखरने में भी ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा। आप विफलता से जितना ज्यादा जल्दी बाहर निकलेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। क्यूंकि विफलता का मतलब रुकना नहीं होता, बल्कि उससे सीख लेकर फिर से नए आत्मविश्वास, जोश और उम्मीद के साथ आगे बढ़ना होता है। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहते है तो आपको ये 8 गुण अपने अन्दर विकसित करने होंगे।

1. अपने लक्ष्य के प्रति स्पष्ट रहें:- जब आप अपने लक्ष्य के प्रति स्पष्ट होते है की आप क्या चाहते हैं और जीवन में आपको क्या करना है, तो आप अपने सफ़र का आप एक पड़ाव पूरा कर चुके होते है। जब आपने एक बार अपना लक्ष्य बना लिया की मुझे नेटवर्क मार्केटिंग में ही सफल होना है तो फिर लोगों की बातें सुनना बंद कीजिये अपने लक्ष्य पर ही फोकस बनाये रखिये। क्यूंकि बहुत सारे लोग बहुत तरह की बातें करेंगे, लेकिन आपको ये सोचना है की मैं उन लोगों की बातें क्यूँ सुनूँ जो Network Marketing के बारे में कुछ जानते ही नहीं हैं। अगर लाखों-करोड़ों लोगों ने नेटवर्क मार्केटिंग से अपनी जिंदगी बदली है और जीवन में सफल हुए हैं तो आप भी हो सकते हैं। बस दृढ़ संकल्प होकर अपने लक्ष्य पर डटे रहें।

2. हमेशा सकारात्मक (पॉजिटिव) रहें :- जब आप अपना लक्ष्य बना लें तो उस लक्ष्य के प्रति हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण बनाये रखें। नकारात्मक विचारों वाले लोगों की संगत न रखें। हमेशा सकारात्मक सोच वाले लोगों के साथ रहें और सबसे अच्छा है की जब आपको कोई काम न हो या आप फुर्सत में हों तो कोई अच्छी सी प्रेरक पुस्तक पढ़े या प्रेरक विडियो देखें।

3. अपनी योग्यता को लगातार बढ़ाते रहें :- आप जिस भी क्षेत्र में सफल होना चाहते है। उस क्षेत्र की आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में हैं तो आपको इसके हर पहलु की जानकारी होनी चाहिए। नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए आपके अन्दर एक अच्छे लीडर का गुण होना चाहिए, आपमें लोगों को अपनी बातों से आकर्षित होने का गुण होना चाहिए। इन सब गुणों को अपने अन्दर विकसित करने के लिए आपको नेटवर्क मार्केटिंग और व्यक्तित्व विकास (पर्सनालिटी डेवलपमेंट) से संबंधित पुस्तकें ज्यादा-से- ज्यादा पढ़नी चाहिए।

4. विपरीत परिस्थितियों को झेलने की क्षमता :- नेटवर्क मार्केटिंग कोई आसन काम नहीं है और इस क्षेत्र में आपको कई बार विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इस क्षेत्र में सफल वही लोग होते हैं जो इन स्थितियों में भी हार नहीं मानते और आगे बढ़ते रहते हैं। क्यूंकि विपरीत परिस्थितियाँ हर क्षेत्र में आती हैं, चाहे वो क्रिकेट हो या फ़िल्मी करियर, बिज़नेस हो या प्रायवेट जॉब। ये जरुरी नहीं की परिस्थितियाँ हमेशा आपके अनुकूल हो या हर इंसान आपसे सहमत हों।

5. समय प्रबंधन :- समय प्रबंधन एक कला है और सभी इसमें माहिर नहीं होते। आज दुनिया के जितने भी बड़े-बड़े लीडर हैं वे समय प्रबंधन में माहिर होते हैं, चाहे वो कोई बिज़नेस आइकॉन हो या कोई बहुत बड़ा नेता आपको अपने समय का प्रबंधन इस तरह करना है की आप अपने 24 घंटे में से अपने काम के, अपने परिवार के और खुद के लिए क्वालिटी टाइम निकाल पायें।

6. अपने काम में रचनात्मकता लायें:- रचनात्मकता ऐसी चीज है जो आपको दूसरों से अलग करती है, आप भीड़ से अलग नजर आते हैं। जरुरी नहीं की आप भी वैसे ही करें जैसे दुसरे करते हैं। जरुरी नहीं की आप भी सामने वाले को वैसे ही प्लान दें जैसे दुसरे देते हैं। अपने काम में, अपने प्लान देने के तरीके में रचनात्मकता लाकर आप दूसरों को ज्यादा प्रभावित कर सकते हैं, इसके लिए आपको हर रोज सीखना है उन लोगों से जो बेहतर ढंग से दूसरों को प्लान देना जानते हैं, उन लोगों से जिन्हें आप प्लान देते हैं। प्लान देते समय उनके हाव-भाव को गौर से देखें की किन-किन बातों पर उनके हाव-भाव कैसे हैं। किस तरह की बातों में वो दिलचस्पी ले रहे हैं। किन बातों से वो आपसे 100% सहमत हैं, और सबसे महत्वपूर्ण बातचीत हमेशा उन बातों से शुरू करें जिनमें उनकी दिलचस्पी हो, न की आपकी।

7. आत्मविश्वास साहस :- नेटवर्क मार्केटिंग में आत्मविश्वास और साहस एक अनिवार्य गुण है। अगर आपके अन्दर साहस और आत्मविश्वास होगा तो आप भीड़ में भी अपनी बात को प्रभावी ढंग से रख पाएंगे। अपने से सीनियर नेटवर्कर को भी आप अपने प्लान देने के तरीके से प्रभावित कर पाएंगे, बशर्ते आपको नेटवर्क मार्केटिंग की पूरी जानकारी हो।

8. लगातार सिखने की ललक रखें:- पुरे दिन में आप जितने भी लोगों से मिलते हैं, उनके विचार सुनते हैं, कई लोगों को प्रभावित कर आप उन्हें ज्वाइन कराने में सफल होते हैं तो कुछ लोगों की तरफ से आपको सकारात्मक परिणाम नहीं मिलता। रात को जब आप घर पर आराम कर रहे हों उस वक़्त विचार करें की इन सबसे आप क्या सिख सकते हैं। आप चाहे कितने भी बड़े लीडर क्यूँ न बन जाएँ कभी भी अपने अन्दर ईगो को न आने दें। हमेशा जिज्ञासु बने रहें और अपने से जूनियर से भी आप क्या सिख सकते हैं इसपर विचार करें। साथ ही आप जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे है उसकी पूरी जानकारी रखें।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …