Tejal gyan चौहटन:-आज चौहटन उपखंड स्तर पर आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस के आयोजन समारोह में लीलसर निवासी करण चौधरी को अध्यक्षता कर रहे चौहटन उपखंड अधिकारी सूरजभान बिश्नोई, मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक आदूराम मेघवाल,प्रधान रूपाराम सारण,CI जयकिशन भादू,SHO सुखराम बिश्नोई,तहसीलदार हुकमीचंद,CBEO अमराराम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सामाजिक कार्यकर्ता करण चौधरी के उपखंड स्तर पर सम्मानित होने पर पूर्व PEEO शिक्षाविद् ज्ञानाराम बेनीवाल, ग्राम विकास अधिकारी भगाराम भाम्भू, पूर्व सरपंच भोमाराम मुंढ़ण, हिम्मतनगर विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार, बांछड़ाऊ सरपंच प्रतिनिधि पेमाराम बलियारा, समाजसेवी प्रभूराम मूंढ़ण,पर्यावरणप्रेमी मूलाराम बाना,भाजपा मंडल के कोषाध्यक्ष धर्माराम धतरवाल,शिक्षकों,राष्ट्रीय महाराजा सूरजमल सेना संगठन के कार्यकर्ताओं सहित सेंकड़ों लोगों ने बधाई दी।
गौरतलब है कि करण चौधरी लंबे समय से कई संगठनों से जुड़कर जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छिक रक्तदान, सामाजिक सरोकारों एवं पर्यावरण संरक्षण,वर्क्षारोपण, पशु-पक्षियो़ एवं वन्यजीवो के रक्षार्थ,नशामुक्ति,जनचेतना, कर्षि नवाचारों,गोवंश को लेकर कार्यरत हैं।
बता दें कि करण चौधरी हिन्दूस्थान स्काउट गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना,महाराजा सूरजमल सैना संगठन, मनसुख रणवा मनुस्मृति संस्थान, ABVP व RSS सहित विभिन्न राष्ट्रवादी एवं सामाजिक संगठनों में स्वयंसेवक के रूप कार्य कर चुके हैं साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों खेमसिध्द डोनर्स क्लब,नया सवेरा सेवा संस्थान,ह्यूमिनी रक्त एवं सेवा सोसायटी सेवा व्दारा रक्तदान के क्षेत्र में सम्मानित हो चुके हैं।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …