गांधीवादी समाजसेवा शिक्षा के क्षैत्र में प्रतिभाऐं सम्मानित
तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा –
जिला प्रौढ़ शिक्षा संघ भीलवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष स्व. भंवर सिंह चौधरी के की स्मृति सभा 7 फरवरी 2024 को साधना मंदिर में शोभाराम जाट की अध्यक्षता, अशोक कोठारी विधायक भीलवाड़ा के मुख्य आतिथ्य, अक्षय त्रिपाठी जिला संयोजक महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, रामनाथ योगी उपसभापति नगर परिषद् भीलवाड़ा के विशिष्ट आतिथ्य मंे हुई।
संस्था समन्वयक मुश्ताक अली मंसूरी ने बताया कि इस अवसर पर सूरजमल सोमानी सेवा सदन भीलवाड़ा को शिक्षाविद्, डॉ. मनीष चौधरी चिकित्सा सेवा कार्य हेतु, गांधीवादी व सर्वोदय विचारक रतनलाल अजमेरा मेजा को उल्लेखनीय कार्य करने बाबत् विभूतियों को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अक्षय त्रिपाठी, सुधीर चौधरी, सरोज पाराशर, पुष्पा मंूदड़ा, रतनलाल अजमेरा, अशोक कोठारी, ललि सिंह चौधरी ने स्व. चौधरी के जीवन व आदर्शों पर प्रकाश डाला व उनके बताये मार्ग पर चलने का आव्हान किया।
शंकर लाल काबरा, नंदलाल सुवाल, अतुल सोमानी, धीरज चौधरी, चंद्र सिंह चौधरी, फतह सिंह चौधरी, उमराव सिंह संचेती, औंकार सिंह राजावत, मोडूलाल, काना लाल भील, ताहिर अली दिल्ली, शिवराज सुराणा, चन्द्रप्रकाश अमरवाल, सुनील दत सहाड़ा, मंजू राठौड़, कस्तूरी देवी जाट, खेमराज पनवा, डॉ. एफ.एस. चौधरी, महावीर गाँधी, सुनील, काना भील, आरीफ मो. सहि संस्था व गैर सरकारी संस्थाआंे के पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुश्ताक अली मंसूरी
समन्वयक
मो. 97849 19384