Breaking News

भगवान नही इंसान है हम, सेवा के लिए तैयार है हम-यतीश जाट

तेजल ज्ञान उज्जैन। आप कोन है, कहा से आते है, रक्त के जरूरतमंद के लिए एक सेवा संदेश पर फरिश्ते बनकर आते है।
जिला अस्पताल चरक भवन ब्लड सेंटर में रक्त की कमी के चलते कई जरूरतमंद परिवार भटक रहे है जिसकी जानकारी रक्तवाहिनी रक्तयोद्धा सेवा संस्था द्वारा सूचना जानकारी पर आज एक संदेश सूचना प्रसारित की गई थी।
और करीब 10 रक्तदाताओं ने जिला अस्पताल ब्लड बैंक आकर अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया । रक्त के जरूरतमंद परिवार जब अपने मरीज के पास बीना रक्त की व्यवस्था के पहुंचते है तो वह अपने आप हो हताश महसूस करते है लेकिन कहते हे ना की दुनिया एक बेहतर जगह है केवल आप जेसे व्यक्तित्व के कारण जो मदद करते है इंसान होकर इंसान का जो दर्द समझ सके तो समझ लीजिए ईश्वर ने आपको इंसान बनाकर कोई भूल नही की मन में एक छोटा सा मदद का भाव लेकर रक्तदान महादान करने वाले आप सभी रक्तयोद्धाओं को मेरी ओर रक्तवाहिनी रक्तयोद्धा सेवा संस्था की ओर ह्रदय से नमन साधुवाद ।।
*दान देने को रक्त मिला*
*रहने को हिंदुस्तान मिला* 9977478957

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …