Breaking News

राम जानकी मंदिर में ग्रामीण जाट समाज द्वारा होली मिलन एवं स्नेह भोज का आयोजन किया गया

तेजल ज्ञान भोपाल। 7 अप्रैल 2024 को ग्राम चाटाहेड़ी तहसील बैरसिया जिला भोपाल के राम जानकी मंदिर में ग्रामीण जाट समाज द्वारा होली मिलन एवं स्नेह भोज का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में सामाजिक बंधुओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की मंदिर की देखभाल के लिए एक ट्रस्ट का गठन समाज द्वारा किया जाए इसके लिए श्री मलखान सिंह जाट इमला वालों को नियुक्त किया और कहा कि आप अपनी टीम में उन कर्मवीर सामाजिक बंधुओ को स्थान दें जिनके अथक प्रयासों से इस मंदिर ने मूर्त रूप लिया।
इस अवसर पर श्री इंदर सिंह जी पटेल सोनकच्छ, श्री चंदन सिंह जी भोपाल एवं श्री दातार सिंह जी जाट करोद ने समाज को यह जानकारी दी की प्राचीन काल से ग्राम साढ़ेर जिला विदिशा, ग्राम मुंगावली जिला सीहोर, ग्राम चाटाहेड़ी जिला भोपाल के मंदिरों के लिए जाट समाज ग्रामीण क्षेत्र से हर परिवार में शादी के शुभ अवसर पर एक निश्चित राशि लेती रही है, जो बीच में बंद हो गई थी, लेकिन चाटाहेडी मंदिर के जिरडोद्वार के पश्चात यह राशि फिर शुरू की गई है।
इस अवसर पर श्री हरनारायण जाट माली, श्री कुबेर सिंह जाट, श्री संतोष जाट ने संबोधन के माध्यम से समाज के सामने अपनी बात रखी

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …