तेजल ज्ञान भोपालगढ।
अगर कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो हर राह आसान हो जाती हैं। ऐसा ही कर दिखाया है। महिपाल कमेडिया ने, अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ एवं अखिल भारतीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा
युवा योग गुरु महिपाल कमेड़िया को महर्षि पतंजलि योग रत्न राष्ट्रीय अवार्ड से श्री राम आंंडीटोरियम अयोध्या में
पद्मश्री अगुस इंद्र उदयन, राज्यसभा सांसद डाक्टर दिनेश शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश त्रिवेदी द्वारा सम्मानित किया गया।
पुर्व सरपंच रामप्रसाद पारासरिया ने बताया कि
महिपाल कमेड़िया योग के क्षेत्र में परम पुज्य स्वामी रामदेव जी महाराज से योग दीक्षा लेकर पिछले दस साल से जोधपुर बाड़मेर जैसलमेर सहित सम्पूर्ण राजस्थान में युवाओं और विद्यार्थियों को योग सिखा रहे हैं। और योग में पांच बार गोल्डन बुक ओफ वल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कर चुके हैं।