Breaking News

गोरा परिवार ने की अनूठी पहल, मृत्यूभोज ना करते हुए श्रद्धांजलि सभा का रखा आयोजन

तेजल ज्ञान उज्जैन। ग्राम बचखाल के श्री मोतीलाल जी गोरा के सुपुत्र लक्ष्मीनारायण गोरा पप्पू भाई के छोटे भ्राता रामनारायण जगदीश गोविंद अरविंद के बड़े भ्राता राज गोरा अभय गोरा के पिता जी सत्यनारायण जी गोरा का आकस्मिक निधन 17/6/2024 को हो गया था।
जिनकी श्रद्धांजलि सभा 28/6/2024 को सुबह 9 बजे रखी गई जिसमे जाट समाज भोपाल, हरदा, सिवनी मालवा, खातेगांव, भैंरुदा, देवास, खरगोन, बड़वानी जिले के सामाजिक संगठन के सदस्यों ने अपने संबोधन एवम 2 मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गोरा परिवार की और से श्री मोतीलाल जी गोरा द्वारा नेमावर स्थित जाट धर्मशाला के लिए 151000 मां कर्मा बाई आश्रम हंडिया हेतु 11000 कांजीपुरा गौशाला के लिए 5100 और बजरंग मंदिर बचखाल के लिए 5100 की राशि दान दी एवं श्री सत्यनारायण गोरा की उम्र 51 वर्ष होने पर 51 पौधे ग्राम में लगाये जायेंगे एवं उनको पेड़ बनने तक उनकी देखभाल भी करेंगे गोरा परिवार की अनूठी पहल का सभी सामाजिक सदस्यों ने अनुकरणीय पहल बताया। साथ ही एक अच्छी पहल समाज सुधार में की गई जिसके तहत मृत्यु भोज ना करके श्रद्धांजलि सभा रखी गई, कार्ड भी नहीं छपवाए, श्रद्धांजलि उपरांत आए हुए मेहमानों के लिए सिंपल दाल रोटी का भोजन करवाया गया, मिठाई नहीं बनाई गई |
यह आज के युग के हिसाब से बहुत अच्छी पहल है और दुनिया का यह सत्य है कि जो आया है उसे जाना ही है लेकिन यदि हम उनकी याद में अपनी श्रद्धा और सामर्थ अनुसार कुछ अच्छे कार्य में राशि देते हैं तो वही मृतात्मा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …