तेजल ज्ञान। धार जिला मुख्यालय पर आर्मी द्वारा दिनांक 26/06/2024 से दिनांक 04/07/2024 तक इंदौर संभाग एवं उज्जैन संभाग में निवास करने वाले युवाओं के लिए भारतीय सेना में अग्निवीर सेनिको की भर्ती का महाअभियान का आयोजन किया गया था सैनिक भर्ती के लिए धार में इंदौर खरगोन, नीमच, बडवानी, मंदसोर, देवास, उज्जैन, जिले के युवा काफी संख्या में आये थे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जाट सभा जिला धार द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित माराजा सूरजमल जाट भवन में युवको के लिए खाने, ठहरने व चाय नास्ते की निशुक व्यवस्था की गयी थी तथा प्रतिदिन जाट युवाओं की समाज बन्दुओ द्वारा स्वादिष्ट भोजन आदि की व्यवस्था की गयी थी जिलो से आये जाट युवको द्वारा समाज द्वारा की गयी सेवा एवं व्यवस्थाओं के लिए समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया तथा युवाओं द्वारा बताया गया की हम अन्य जिले में भी सैनिक भर्ती के लिए समय समय पर गए थे लेकिन किसी भी जिले में हमारी कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी धार के जाट बंधुओ द्वारा की गयी व्यवस्था को हम कभी भी भूल नहीं सकते है समाज सेवा की धार के जाट समाज द्वारा मिसाल कायम की गयी इस व्यवस्था का एक विशेष उल्लेखनीय कारण यह भी रहा की ग्राम जेतपुरा के दानवीर एवं जाट समाज के भामाशाह श्री मांगीलाल जी जाट निवासी ग्राम जेतपुरा तह धार द्वारा संपूर्ण व्यवस्थाओं का खर्च स्वयं वहन किया गया है कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री बाबूलाल चौधरी द्वारा धार, लीलाधर दांदक एडवोकेट धार श्री प्रताप चौधरी धार, बालाराम फोजी धार, श्री जगदीश कारवाल धार, दीलिप जाट जेतपुरा, कैलाश जाट जेतपुरा, अशोक जाट ग्राम रायपुरिया श्री रामेश्वर जाट धार, शुभम जाट धार, अजय जाट धार, नरेन्द्रसिंह दांदक धार, श्री गोपाल जाट एडवोकेट सलकनपुर पवन जाट एडवोकेट धार भोलाराम जाट माचाकदा, श्री राहुल जाट एडवोकेट, रामेश्वर जाट जलोधिया।
दिनांक:-04/07/2024
प्रेषक
लीलाधर दांदक, एडवोकेट निवासी-मानपुर हाउस 48 प्रकाश नगर धार मो.नं. 9425046425