तेजल ज्ञान। अ.भा. जाटमहासभा के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र सिंह जाट इन दिनों हैदराबाद यात्रा पर गये हुये हैं इसी बीच तेलंगाना प्रवास पर तेलंगाना के प्रदेशाध्यक्ष ने राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र जाट जी का सामाजिक लोगों के साथ आत्मीय स्वागत सम्मान किया।
स्वागत करने वालों में तेलंगाना प्रदेश के अध्यक्ष अखिल भारतीय जाट महासभा के नोनवार भगवान सिंह जाट, महासचिव मथुरिया कमल सिंह जाट धाधरिया, तुलजाराम सिंह जाट उपाध्यक्ष, कलर सेक्रेटरी दुर्वासा श्यामसुंदर सिंह जाट, जॉइन सेक्रेटरी धनदरिया गंगाधर सिंह जाट बयारा ,इंदर सिंह जाट मथुरिया, जितेंद्र सिंह जाट आदि समाज जनों ने स्वागत सम्मान कर ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत जाट समाज के लोगों के यहां जाने का कार्यक्रम बनाया भेंट कर ग्रामीण जनों मुलाकात की जाएगी सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई ,आगामी समय में तेलंगाना प्रदेश में राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय युद्धवीर सिंह जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय पदाधिकारी ,सभी प्रांतों के अध्यक्ष के साथ एक अधिवेशन करने का निर्णय लिया गया।
———————–
🙏🙏💐💐💐🙏🙏
कवि राणा भूपेंद्र सिंह
प्रवक्ता – अ.भा.जाटमहासभा मध्यप्रदेश