Breaking News

मास्टर लाल सिंह जी की पुण्यतिथि पर भोपाल में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित


 

     Tejal Gyan News. 4 दिसम्बर को भोपाल में मास्टर लाल सिंह की73 वी पुण्य  तिथि मनाई गई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं समाज जन  उपस्थित हुए ।कार्यक्रम का संचालन उनकी पौत्री श्रीमती हंसा ठाकुर ने किया ।मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मी नारायण गोरा अध्यक्ष वीर तेजा जी कल्याण बोर्ड थे।मुख्य वक्ता लेखक रमेश शर्मा ने भोपाल के इतिहास और मास्टर साहब के अछूतोद्धार,सेवा संघ,कन्या शिक्षा ,विशाल लाइब्रेरी,अनाथालय  और स्कूल बनाने की मुहिम की सराहना की ।ग्रामीण जनता के जीवन को खुशहाल बनाने में लाल सिंह जी के विशिष्ट योगदान पर प्रकाश डाला। श्री संतोष ठाकुर जी, हरनारायण जाट माली, हरिकिशन डागर जी, कुबेर सिंह जी आजाद सिंह जी डबास ने भी शब्दों के माध्यम से जाट समाज के इस लाल को जो संविधान सभा के सदस्य भी रहे को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री बैजनाथ सिंह जी, समयवीर सिंह जी, चंदन सिंह जी, भूपेंद्र सिंह जी दलाल,सी पी सिंह चौहान, बी एस ढाका,संतोष जाट, श्रीमती इंदू सिंह आदि ने उपस्थित होकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
      इस अवसर पर एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया कि भोपाल में उनकी मूर्ति स्थापित की जाए, एक पार्क का नामकरण उनके नाम पर किया जाए,एवं उनके नाम पर जो अस्पताल और स्कूल है उनमें उनका पूरा नाम लिखा जाए इस बात का ज्ञापन संबंधित मंत्री को शीघ्र दिया जाए।

Check Also

एक सुनहरा अवसर और सफलता की नई उड़ान

🔊 Listen to this Tejal Gyan! आज के दौर में हर कोई आर्थिक स्वतंत्रता और …