

(तेजल ज्ञान धार ) प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जाट समाज के निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन के संबंध में दिनांक 21/01/2025 को महाराज सूरजमल जाट भवन में विवाह समिति की प्रबंध कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गयी सर्वप्रथम जाट समाज के आराध्य वीर तेजाजी भगवान के फोटो पर समिति अध्यक्ष अशोक जाट ग्राम रायपुरिया एवं समाज सेवी मांगीलालजी जाट ( ग्राम जेतपुरा ), बाबूलाल चौधरी , रतनलालजी जाट , प्रताप चौधरी एवं रामनारायण चौधरी द्वारा माल्या अर्पण कर बैठक प्रारम्भ की गयी जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष श्री अशोक जाट रायपुरिया द्वारा की गयी बैठक में उपस्थित समाज सेवियों द्वारा सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया की दिनांक 30/04/2025 अक्षय तृतीया बुधवार को समाज का निशुल्क समारोह का भव्य आयोजन किया जाए | इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान बालक बालिकाओं जो शिक्षा के क्षेत्र में एवं खेल के क्षेत्र में तथा समाज में विशिष्ट कार्य करने वालो का तथा समाजसेवियों का सम्मान किया जाए | बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की विवाह हेतु अपने बालक – बालिकाओं का पंजीयन कराने हेतु गाँव-गाँव प्रचार प्रसार कर उन्हें प्रेरित किया जाए ताकि उनका परिवार अनावश्यक फिजूल खर्ची से बच सके | बैठक में उपस्थित समाज सेवी द्वारा सभी वर वधुओ को अपनी ओर से अधिक से अधिक कन्यादान करने की अपनी सहमती प्रदान की गयी है प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सम्मलेन में भाग लेने वाले समाज बंधुओ को पुड़ी ,सब्जी ,सेव तथा 1 मिठाई एवं लोंजी बनाने पर सहमती दी गयी है तथा प्रातः 8 बजे से कार्यक्रम संपन्न होने तक चाय , नाश्ते के आयोजन के संबंध में भी सहमती दी गयी है | बैठक में विशेष रूप से समिति अध्यक्ष अशोक जाट ग्राम रायपुरिया जाट समाज के अध्यक्ष समाज सेवी एवं दानवीर भामाशाह श्री मांगीलालजी मकराणीया ग्राम जेतपुरा , जाट समाज के कार्यकारणी अध्यक्ष श्री गोपालजी जाट एडवोकेट ग्राम सलकनपुर , सचिव प्रतापसिंह चौधरी धार , बालारामजी जाट धार , बाबूलालजी चौधरी , लीलाधर दांदक एडवोकेट धार , रामनारायण चोधरी घाटाबिल्लोद , धन्नालालजी झिंझवाडिया धार , कैलाशजी जाट ग्राम जेतपुरा , दिलीपजी जाट जेतपुरा , पवन जाट एडवोकेट सलकनपुर , रतनलालजी जाट जेतपुरा , राजाजी जाट जेतपुरा , मोहनलालजी नागा ग्राम देदला , रामेश्वर दांगा धार, कैलाशजी जाट धार , विशेष रूप से उपस्थित रहे है तथा सम्मेलन को सफल एवं भव्य बनाने हेतु अपना तन-मन धन से सहयोग देने का आश्वासन भी समिति अध्यक्ष को दिया गया है | बैठक के अंत में श्री पवन जाट एडवोकेट द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया |
प्रति , (प्रतापसिंह चौधरी)
सचिव जाट सभा जिला धार 94250-77906

