सुचनाकर्ता निलेश जाट जिला मिडीया प्रभारी रतलाम मध्यप्रदेश
तेजल ज्ञान (रतलाम)। समाज में फैली कुरीतिया धीरे-धीरे कम हो रही है। आज खुशी की बात है कि हमारा समाज तरक्की की ओर जा रहा है। बहुत दिनों से चल रही मृत्युभोज जैसी कुरीतियों को कम करने अथवा बन्द करने के लिए रतलाम जिले का जाट समाज ने की पहल कोरोना वायरस महामारी के चलते गॉव ढीकवा के कुलदीप जाट भाणेज द्वारा अपने पिताजी स्वर्गीय श्री रामलाल जी जाट के मामाजी स्वर्गीय उन्कारलाल जी जाट के निधन पर मृत्युभोज ना करवाकर अपने गॉव के जाट समाज धर्मशाला निर्माण मे 21,000 रूपये का दान दिया। ओर साथ ही ग्राम ढीकवा के मांगीलाल गोदारा द्वारा अपनी माताजी स्वर्गिय श्रीमती गंगाबाई गोदारा के निधन पर मृत्युभोज ना करवाकर अपने गॉव के जाट समाज धर्मशाला निर्माण मे 1,11,000 का दान एवं गॉव के 11 मंदिरो मे 1100 रूपये दान देने का निर्णय लिया। ईशवर स्वर्गीय दिवंगत आत्मा को अपने चरणो मे स्थान प्रदान करे।