पत्रकार धनंजय जाट (तेजल ज्ञान)। इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने चाइना के माल की बुकिंग एवं परिवहन का किया बहिष्कार। आज से इंदौर से अनिश्चित काल के लिए चीन के माल का परिवहन रोका।
इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.एल.मुकाती ने कहा कि पूरी दुनिया को कोरोना जैसी महामारी बांटने के बाद अब चीन ने हाल ही में भारत के लद्दाख की गलवान घाटी में कायराना हरकत करते हुए साजिस पूर्ण भारत के 20 जवानों को मौत के मुंह में पहुंचा कर अत्यंत ही निंदनीय कार्य किया है। चीन की ऐसी हरकत के बाद यदि हम उसके माल का परिवहन, व्यापार, उपयोग, उपभोग करते हैं तो यह हमारे लिए भी अत्यंत शर्म की बात होगी। इसी सोच के साथ इंदौर ट्रक ऑपरेटर एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने आज से चाइना के माल की बुकिंग एवं परिवहन का बहिष्कार करते हुए सभी ट्रांसपोर्ट व्यापारियों एवं चीन के माल की खरीदी बिक्री करने वाले व्यापारियों को चाइना के माल की बहिष्कार की जानकारी दे दी है। मुकाती ने कहा कि आज से हम अनिश्चित काल के लिए मध्यप्रदेश में चाइना के माल के सभी प्रकार के परिवहन का बहिष्कार कर रहे हैं।