कोरोना महामारी की वजह से काम धंधे बंद होने पर नरेगा में श्रमिक कार्य कर औरों को दे रहे हैं प्रेरणा
पत्रकार धनंजय जाट 77468-98041
तेजल तेजल कांवट। ग्राम घसीपुरा पंचायत कांवट तहसील खंडेला जिला सीकर राजस्थान में कोरोना वैश्विक महामारी के लाॅकडाउन में बेरोजगार हुए श्रमिकों ने नरेगा में रोजगार पाकर अन्य बेरोजगार प्रवासी श्रमिकों के लिए प्ररेणा स्त्रोत बने। साथ ही इन नरेगा मजदूरों की होसला अफजाई के लिए कोरोना यौद्धा बनकर आये द्वारका प्रसाद खोखर ने सभी को मास्क वितरण कर कोरोना से लड़ाई का जज्बा सिखाकर बचाव के तरीके भी बताये। नरेगा कार्य पर लगे घसीपुरा के राजपूताना क्लॉथ स्टोर जयपुर में टेलर का कार्य करने वाले श्रवण कुमार आजकल नरेगा कार्य में लगकर बेरोजगारों को प्रेरित कर रहे हैं।ऐसे ही गुजरात में टाईल्सो का कार्य करने वाले रामनिवास सैनी, भोमाराम सैनी, रोहिताश सैनी का टाईल्सो का कार्य बंद होने पर नरेगा में कार्य कर अपने बच्चों का जीवन यापन कर रहे हैं। किसान शेर सिंह सब्जी की पैदावार का उचित मूल्य नहीं मिलने पर सब्जी का कार्य छोड़ नरेगा में श्रमिका कार्य कर रहे हैं। देशराज जिन्होंने जयपुर में व्यवसाय किया था किंतु कोरोना की वजह से व्यवसाय बंद होने के कारण नरेगा में श्रमिक का कार्य कर रहे हैं। मूलचंद सैनी जो कि शादी विवाह में जूस का कार्य किया करते थे जूस का कार्य बंद होने से नरेगा में श्रमिक का कार्य कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं। इसी तरह सुंदरलाल अध्यक्ष जल ग्रहण उप समिति कांवट ने भी नरेगा में श्रमिक कार्य कर रहे हैं। नरेगा श्रमिकों को द्वारका प्रसाद खोखर की ओर से मास्क वितरण किए गए। पूर्व में भी द्वारका प्रसाद खोखर की ओर से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाकर भरपूर सहयोग किया है। महेंद्र सिंह खोखर समाजसेवी ने सभी नरेगा श्रमिकों का स्वागत कर कोरोना से बचाव के लिए उपाय बता कर श्रमिकों के अन्य सभी साथियों से निवेदन किया गया कि औरों को भी कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के प्रति प्रेरित करें। वार्ड नंबर 15 के पंच बुधराम खोखर सहित अनेक नरेगा श्रमिक उपस्थित थे।