Breaking News

भारतीय जाट रिश्ते फ्री सेवा ने की शानदार पहल, सैकड़ो परिवारों को होगा फायदा

तेजल ज्ञान उत्तरप्रदेश। भारतीय जाट रिश्ते फ्री सेवा ने Zoom Meeting अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुरू की ओर मीटिंग से सैकड़ो परिवारों को होगा फायदा वैवाहिक रिश्तों ग्रुप द्वारा 26 जुलाई शाम 6.00 बजे जाट समाज के परिवारो को उनके विवाह योग्य बच्चों के लिए इस कोरोना कॉल में बेहतर रिश्ते उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर Zoom Meeting का आयोजन किया गया था। आयोजनकर्ता रविन्द्र सिंह चाहर ग्रुप एडमिन वैवाहिक रिश्ते ग्रुप उन्होंने ही कार्यक्रम को संचालित किया। Zoom Meeting में लगभग 80 परिवार ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम का लाभ लिया, परिवारो ने बच्चों के लिए वैवाहिक रिश्तों के लिए अपने विचारों का आदान प्रदान किया व अपने मोबाइल नंबर को भी आपस मे शेयर किया। कुछ बच्चों ने भी अपना परिचय दिया व जीवन साथी के लिये अपनी प्राथमिकताएं व्यक्त की, कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लगभग सभी परिवारो ने कोरोना कॉल जैसे कठिन समय में जब कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी आने जाने में असमर्थ है। इस प्रकार की Zoom Meetig जैसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए प्रसन्ता व्यक्त की, कार्यक्रम की सराहना की ओर सभी ने रविन्द्र चाहर का आभार भी व्यक्त किया । अतः कहा जा सकता है कि यह एक सफल व शानदार आयोजन था जिसका लुफ्त व लाभ सम्मिलित सभी परिवारो ने लिया। वैवाहिक रिश्तों ग्रुप द्वारा 2 अगस्त 2020 को शाम 6.00 बजे Zoom Meeting का पुनः आयोजन किया जाएगा जिसका संचालन रविन्द्र चाहर ही करेंगे। जाट समाज के जो भी परिवार व्यक्ति इसमें सम्मिलित होना चाहते है वह अपने परिवार का सम्पूर्ण परिचय मय Photo Graph प्रोफाइल सहित जानकारी Zoom meeting के संचालक रविन्द्र चाहर को उनके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर उपलब्ध करा सकते है व उनसे संपर्क भी कर सकते है। Zoom meeting कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह है कि ये पूर्णतयः निःशुल्क है जाट समाज का कोई भी परिवार, कोई भी व्यक्ति इस कार्यक्रम से निःशुल्क रूप से जुड़ सकता है क्योंकि इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए कोई भी शुल्क निर्धारित नही किया गया है। बस उन्हें कार्यक्रम से पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन समस्त जानकारी देकर कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए करें।

Rotarian Ravinder Singh chahar Ghaziabad UP India
मोबा.9810008210
बृजेन्द्र सिंह ढाका भोपाल, (मध्यप्रदेश में संपर्क करने के लिए)
मोबा.78694 98500

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …