Breaking News

भारत की बेटियों ने जीता स्वर्ण पदक, कांवट पहुंचने पर किया भव्य स्वागत

तेजल ज्ञान न्यूज़ रिपोर्टर (महेंद्र सिंह खोखर सीकर)। राजस्थान सीकर कांवट, कबड्डी में बेटियों ने लहराया था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम नेपाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाली होनहार भारत की बेटियां स्वर्ण पदक जीतकर कांवट पहुंची तो लोग उनके स्वागत में पलक पावडे बिछाए हुए थे। उनके यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत की रस्म अदायगी की गई। बीते सप्ताह नेपाल में आयोजित यूथ गेम्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत नेपाल भूटान ने भाग लिया। भारत का प्रतिनिधित्व कांवट से कबड्डी टीम की कप्तान सुनीता लाम्बा व कोच तरुण कुमार भार्गव और दिनेश यादव के नेतृत्व में सलोनी मीणा, उर्मीला कुमावत, नैन्सी शर्मा,पूजा भावँरिया, गुलाब कँवर, समायरा पठान की टीम ने किया। प्रतियोगिता के फाइनल में नेपाल को हरा कर भारत ने स्वर्ण पदक जीता। नेपाल से विजेता टीम के खिलाड़ियों के कांवट पहुंचने पर टीम की कप्तान सुनीता लाम्बा व कोच तरुण कुमार भार्गव, दिनेश यादव, सलोनी मीणा, का तिलक लगाकर फूल माला पहना कर अभिनंदन स्वागत किया। स्वागत के इन यादगार पलों में लड्डू वितरण कर बेटियों की जीत की खुशी अभिव्यक्त की गई। इस मौके पर कांवट सरपंच मीना सैनी, जुगलपुरा सरपंच कैलाश मीणा, एड.जगदीश शर्मा,संतोष यादव, ग्राम सेवक सोहन कुमार मीणा, आनंद सैनी, राजेंद्र कुमार बिजारणिया,पूर्व जिला परिषद सदस्य रामअवतार बड़सरा, आनंद सैनी, गुलजारी लाल सामोता, समाजसेवी एवं पूर्व अध्यक्ष ग्राम विकास समिति घसीपुरा महेंद्र खोखर, गीगाराम सैनी,कैलाश सैनी, दैनिक भास्कर संवादाता कांवट बुद्धि प्रकाश जोशी, राजस्थान पत्रिका संवादाता कांवट दिनेश कुमार सैनी, रामस्वरूप खोखर सहित उपस्थित समस्त गणमान्य लोगों ने फूल माला पहनाकर कोच व होनहार विजेता बेटियों का भव्य स्वागत किया।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …